हाथरस का युवक यमुना में कूदा

संवाद सहयोगी वृंदावन (मथुरा) पानीगांव पुल से मंगलवार शाम एक युवक यमुना में कूद गया। पुलिस गो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:34 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:34 AM (IST)
हाथरस का युवक यमुना में कूदा
हाथरस का युवक यमुना में कूदा

संवाद सहयोगी, वृंदावन (मथुरा): पानीगांव पुल से मंगलवार शाम एक युवक यमुना में कूद गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। देररात तक उसका पता नहीं चल सका।

पानीगांव पुल पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक मोटरसाइकिल पर आया। पुल पर मोटरसाइकिल को खड़ा कर यमुना में कूद गया। राहगीरों ने युवक को कूदते देख लिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मोटरसाइकिल पर टंगे बैग से पुलिस को युवक का वोटर कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला। इसके आधार पर युवक की पहचान हाथरस जिले के गांव बालापट्टी निवासी अनिल सारस्वत के रूप में हुई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने युवक की यमुना में तलाश कराई । देररात तक उसका पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर थाना जमुनापार शशि प्रकाश शर्मा ने बताया, अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। युवक के स्वजन को घटना की जानकारी दे गई है। चलती बाइक में लगी आग, सवार ने कूदकर बचाई जान : सुरीर कोतवाली के समीप औहावा मार्ग पर मंगलवार शाम चलती बाइक में आग लग गई। सवार युवक को पता चला तो वह जान बचाने को चलती बाइक से नीचे कूद गया। लोगों के देखते-देखते बाइक जल गई। कस्बा सुरीर के थोक कलां निवासी शिक्षक हरीश शर्मा का बेटा मोहित मंगलवार की शाम प्रेशर पर बाइक धुलवा कर घर ले जा रहा था। कोतवाली के समीप औहावा मार्ग पर चलती बाइक में अचानक भड़की चिगारी से आग लग गई। बाइक में आग की लपटें देख युवक मोहित घबरा गया और जान बचाने के लिए वह चलती बाइक से नीचे कूद गया। आसपास के लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके देखते-देखते बाइक धू-धू कर जल गई। आग लगने का कारण वायरिग शार्ट होना बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी