मुनियारा में पॉजिटिव मिला युवक, जिले में 32 संक्रमित

पूर्व में मिली महिला के मकान मालिक का बेटा निकला संक्रमित संक्रमण का खौफ शहर से सटे मुनियारा गांव में मिला कोरोना का दूसरा मरीज जिले में कोरोना से चार की मौत हो चुकी है पांच लोग स्वस्थ हो चुके हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 11:52 PM (IST)
मुनियारा में पॉजिटिव मिला  युवक, जिले में 32 संक्रमित
मुनियारा में पॉजिटिव मिला युवक, जिले में 32 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मथुरा : शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को शहर से सटे मुनियारा गांव में एक युवक में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। युवक के मकान में किराएदार महिला आठ दिन पहले संक्रमित हुई थी। हालांकि परिवार के आठ अन्य लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

मुनियारा में एक 25 वर्षीय महिला में 28 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला आगरा दवा लेने जाती थी, माना जाता है कि वह आगरा में ही किसी के संपर्क में आकर संक्रमित हो गई। महिला के पति व बच्चे पहले से क्वारंटाइन हैं। जबकि मकान मालिक के परिवार के लोगों को होम क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में मकान मालिक के 18 वर्षीय बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों को अब क्वारंटाइन किया गया है। इनका सैंपल एक सप्ताह बाद लिया जाएगा। सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 32 हो गई है, जबकि संक्रमित युवक को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बताते चलें कि मुनियारा इलाके को पहले ही सील कर दिया गया था। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर स्क्रीनिग कर रही है। अब तक जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सुपाना की महिला निकली पॉजिटिव, बढ़ाई सुरक्षा

संसू, कोसीकलां : छाता तहसील के गांव सुपाना की एक पचास वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसका सैंपल दिल्ली में लिया गया था। महिला अपने बेटे के साथ एक मई को दिल्ली हार्ट का ऑपरेशन कराने के लिए गई थी। उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो उसका बेटा गांव आ गया। सीएमओ शेर सिंह ने बताया कि एहतियातन उसके परिवार को क्वारंटाइन किया जा रहा है। लगातार मिल रहे पॉजिटिव केस, फिर भी नहीं हो रही स्क्रीनिंग

जासं, मथुरा : चौबियापाड़ा की गली महौली में एक के बाद एक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, बावजूद इसके यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिग के लिए नहीं आई है। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को रालोद नेता पवन चतुर्वेदी, नरेंद्र एम चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी आदि ने कहा कि चौबियापाड़ा क्षेत्र पिछले दस दिन से सील है। बावजूद इसके यहां अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की स्क्रीनिग करने नहीं पहुंची है। प्रशासनिक अधिकारियों से अपील है कि चौबियापाड़ा की महौली गली व उसके आसपास रह रहे लोगों की स्क्रीनिग कराई जाए। इसके अलावा सीएम से मांग की गयी कि शराब की दुकानों को बंद कराया जाय।

chat bot
आपका साथी