बुखार से युवक की मौत, डेंगू के 31 नए मरीज मिले

जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। गुरुवार को फिर 31 नए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:33 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:33 AM (IST)
बुखार से युवक की मौत, डेंगू के 31 नए मरीज मिले
बुखार से युवक की मौत, डेंगू के 31 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, मथुरा : जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। गुरुवार को फिर 31 नए डेंगू मरीज मिले। जबकि रांची गांव निवासी एक युवक की बुखार से मौत हो गई। इस गांव में बीस दिन में बुखार से ये दूसरी मौत है।

गुरुवार को सरकारी रिपोर्ट में 31 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। टाउनशिप क्षेत्र के गांव रांची में बुखार से घर-घर चारपाई बिछी हैं। गांव में रहने वाले धर्मेंद्र (20) की बुखार से मौत हो गई। वह कई दिनों से बीमार थे। उनका इलाज स्वर्ण जयंती अस्पताल में किया जा रहा था। हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया था। करीब 20 दिन पहले इसी गांव में बुखार से जयवीर सिंह की पुत्री रश्मि (13) की मौत हो गई थी। प्लेटलेट्स कम होने पर ब्लड बैंकों में जंबो पैक की किट की कमी है। ऐसे में मरीजों को जंबो पैक नहीं मिल पा रहा है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने जिलाधिकारी को अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। पीएचसी और सीएचसी पर भी बुखार पीड़ित मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जाए, ज्यादातर अस्पतालों में उन्हें सीधे रेफर किया जाता है। ये व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि शनिवार तक जंबो पैक के लिए किट पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी। बाक्स

स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा नहीं, भाकियू आक्रोशित

बलदेव के सैदपुर में घर-घर बुखार के मरीज हैं। लेकिन स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है। इसे लेकर भाकियू भानु ने विरोध दर्ज कराया है।

सैदपुर निवासी यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार व जिला महासचिव अशोक सिकरवार ने कहा कि गांव के श्यामवीर सिंह सिकरवार, चंद्रप्रकाश, शिवा, मंजू, दिव्यांश, मोना, मनोज सिकरवार सहित तमाम ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। सीडीओ ने किया गंगा नगला का दौरा

संसू, सोनई : सीडीओ डा, नितिन गौड़ ने गुरुवार को राया ब्लाक के गंगा नगला गांव का निरीक्षण किया। यहां बुखार से लक्ष्मी नारायण की मौत पर शोक जताया और उनके स्वजन से मिले। पत्नी को विधवा पेंशन, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने डीपीआरओ किरन चौधरी से गांव में सफाई, फागिग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराने को कहा। बाक्स

सफाई कर्मी निलंबित संवाद सहयोगी, मथुरा : डीपीआरओ किरन चौधरी ने डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत भरतिया, पटलौनी, इरौली जुन्नादार का औचक निरीक्षण किया। भरतिया में अनुपस्थित मिलने पर सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के आदेश दिए।

गांव भरतिया में सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार अनुपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कभी नहीं आते हैं। सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए। पंचायत भवन की रंगाई- पुताई व मरम्मत कराने को सचिव को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत पटलोनी में ग्रामीणों ने बताया गया कि गांव में सफाई कर्मचारी नियमित आते हैं। डीडीटी छिड़काव, नालियों की सफाई नियमित रूप से कि जा रही है। इरोली जुन्नारदार के ग्रामीणों ने बताया कि सफाई, झाड़ी कटाई, डीडीटी छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी