नियमित योग से निरोग रहने का लिया संकल्प

विश्व योग दिवस पर जगह-जगह आयोजित हए शिविर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:27 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:27 AM (IST)
नियमित योग से निरोग रहने का लिया संकल्प
नियमित योग से निरोग रहने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, मथुरा: विश्व योग दिवस पर सोमवार को जिले भर में शिविर लगाकर योगासन किए गए। कहीं अनुलोम-विलोम हुआ तो कहीं कपालभाति। शिविर में न केवल योग के फायदे बताए गए बल्कि नियमित योग करने की अपील भी की गई। कहीं पार्कों में शिविर लगे तो कहीं आनलाइन योग किया गया। धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनैतिक दलों और ने भी शिविर लगाए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशव वाटिका में योगाभ्यास कराया। संघ के विभाग सह कार्यवाह डा. संजय अग्रवाल के निर्देशन में योग किया। हरवीर, वीरेंद्र मिश्र, संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह राठौर, श्रीनाथ मिश्र, कन्हैयालाल अग्रवाल, अनिल मौजूद रहे। भाजपा महानगर ने यमुना तट के राजाघाट पर योग महोत्सव का आयोजन किया। मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी, पार्षद रामदास चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, रामकृष्ण चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, अशोक गुप्ता मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यालय पर योग कार्यक्रम किया। नगर मंत्री हर्षित, सचिन शर्मा, श्यामाश्याम, अवधेश मौजूद रहे। वार्ड 34 के राधानगर पार्क में योगाचार्य मुकेश ने योग कराया। पार्षद चौधरी राजवीर सिंह, अजय अग्रवाल, कृष्णगोपाल, पकंज मित्तल मौजूद रहे। श्री केएचडी इंटर कालेज, महावन में छात्र व स्टाफ ने प्रधानाचार्य डा. संजय शर्मा के नेतृत्व में योग किया। विनोद शुक्ला, सुनीत दीक्षित, दिनेश मिश्रा, राहुल पाराशर मौजूद रहे। योग एसोसिएशन की सचिव पारुल शर्मा ने आनलाइन योग कराया। बंशीधर ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और योग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। चंपा अग्रवाल इंटर कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय योग जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। योग प्रशिक्षक डा. गोविद शरण गौतम ने योग कराया। योगाचार्य डा. गिरिराज प्रसाद वशिष्ठ, संतोष लवानिया ने एलएलजी पार्क में योग कराया। राजू, यदुवीर सिंह, बच्चू सिंह, पन्ना लाल भास्कर मौजूद रहे। रतनलाल फूलकटोरी देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य डा. नीता सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। पलक आचार्य, पारुल, सुनीता शर्मा, संरक्षक ब्रजकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, बांकेलाल अग्रवाल, कन्हैया लाल सिघल मौजूद रहे। नगला अक्खा सौंख स्थित बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में शारीरिक विभागाध्यक्ष विपिन सिंह ने योग कराया। चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंध निदेशक हरिचंद, सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, सुग्रीव सिंह, रघुनाथ सिंह, वीरपाल, जीएस शर्मा, डा. अशोक, राकेश राहिजा, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के गांव नगला घनिया में प्रधान डा. देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में योग किया। वीरेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे। कराहरी में पंडित दीनदयाल राजकीय माडल इंटर कालेज में संत हरीदास बाबा ने योग कराया। पवन अग्रवाल, दिनेश जायस, गौरव अग्रवाल, हेमंत गुप्ता मौजूद रहे। महावन में नंदभवन में योग शिविर लगाया गया। दिनेश मिश्रा, राहुल पाराशर, सुमित दीक्षित, कपिल शर्मा मौजूद रहे। चकलेश्वर सिंह शिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने आनलाइन योग किया। प्राचार्य डा. एसके शर्मा, कृष्णवीर सिंह, निदेशक अशोक सिंह चकलेश्वर, मनोज, माधुरी, पूजा, प्रीति, लवली मौजूद रहीं। नंदगांव में जगह-जगह लोगों ने योग किया। राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय मांट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का समापन हो गया। गोवर्धन में मुरारी कुंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आरआरएस द्वारा योग शिविर लगाया गया। उत्तराखंड व पश्चिमी उप्र के प्रचारक प्रमुख पदम ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। दुष्यंत, राकेश, रामेश्वर, श्याम बाबू कौशिक मौजूद रहे। पीजीएस नेशनल कालेज आफ ला मुड़ेसी में वेबिनार हुआ। एलएलबी डिपार्टमेंट के सभी प्रवक्ता और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रो. केडी शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। एलएलबी के विभागाध्यक्ष डा. एके सिंह ने बताया कि योग को पूरे विश्व में लाने का काम भारत सरकार की उपलब्धि है। संस्थान के वाइस चेयरमैन आदित्य शुक्ला ने वेबिनार में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शक्ति की मथुरा शाखा ने आनलाइन योग शिविर लगाया। ब्रज प्रांत महिला शक्ति की महासचिव मधु अग्रवाल,दीप्ति अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, अनुराधा मित्तल, अंकिता गोयल ,निशा अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल ,नरेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

निरोगी शरीर और मन की शांति के लिए जरूरी है योग

जासं, मथुरा: संस्कृति विश्वविद्यालय में संस्कृति आयुर्वेद कालेज और अस्पताल की ओर से इस मौके पर आनलाइन वेबिनार के माध्यम से योग के महत्व के बारे में बताया गया। प्रोफेसर डा. सपना स्वामी और असिस्टेंट प्रोफेसर पारुल बघेल की देखरेख में विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने सुबह साढ़े छह बजे से योगाभ्यास शुरू किया। दूसरा सत्र आनलाइन आयोजित हुआ। इसमें लगभग 200 विद्यार्थियों और महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया। वेबिनार के मुख्यवक्ता संत ह्दयराम कालेज आफ योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी भोपाल के प्राचार्य डा. हिमांशु शर्मा थे। वेबिनार में संस्कृति विवि के कुलपति डा. राणा सिंह, डा. एनवी श्रीवत्स, डा. प्रसन्ना सवन्नूर आदि मौजूद रहे। स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास जरूरी

जासं, मथुरा। सोमवार को आरके एजुकेशन हब के शैक्षिक संस्थानों केडी मेडिकल कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, केडी डेंटल कालेज एंड हास्पिटल, जीएल बजाज, राजीव एकेडमी, राजीव इंटरनेशनल स्कूल में सातवां विश्व योग दिवस मनाया गया। ग्रुप के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि आज के व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन में कुछ मिनट का योग सकारात्मक प्रभाव डालता है। संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, केडी डेंटल कालेज में प्राचार्य डा. मनेश लाहौरी, राष्ट्रीय पावरलिफ्टर संजय जोशी, संस्थान की निदेशक प्रो. डा. नीता अवस्थी, राजीव एकेडमी के निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना मौजूद रहे। कोसीकलां में भी लगा योग शिविर

संसू, कोसीकलां: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयोजन में गांधीपार्क में योग दिवस मनाया गया। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी व योगाचार्य डा. अमर सिंह पौनिया व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित शिविर में लोगों ने योग किया। कमल किशोर वाष्र्णेय, तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, तहसील महामंत्री अंकित मालवीय, नगर महामंत्री मनीष अग्रवाल एल आई, भगवत रुहेला, देवी राम गर्ग, गोकुल चंद खंडेलवाल, युवा तहसील अध्यक्ष पुनीत जैन, युवा नगर अध्यक्ष दीपक आर्य, तहसील उपाध्यक्ष अशोक सोनी, कोसी कपड़ा कमेटी अध्यक्ष गिरीश जैन, मंत्री अजय आर्य, व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार वाष्र्णेय, व्यापारी एकता संघ अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,व्यापार मंडल तहसील उपाध्यक्ष विजय शर्मा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सतवीर सांगवान, सुनील पांडे, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष रुचि सांगवान, नगर कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष विष्णु मित्तल, इंदरपाल धनगर, नरेंद्र बघेल, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष रविद्र सर्राफ, मंत्री मोनी पटवारी, देवेंद्र सविता, सुरेश चंद बर्तन, धीरज खंडेलवाल, कल्लू रेडिमेट, अंकुर बंसल, सुरेंद्र सिंह, नेहा अग्रवाल, बीना अग्रवाल, भगवती देवी, नमिता अग्रवाल, नीलम मौजूद रहे। योग कर निरोगी काया को लोगों ने लिया संकल्प बांकेबिहारी की नगरी में जगह-जगह योग शिविर

संस, वृंदावन। श्रीसंकट मोचन योग अनुसंधान संस्थान ने कैलाश नगर पार्क व गोविद बाग स्थित रामजी मंदिर में योगाभ्यास डा. बालमुकुंद,भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत द्विवेदी, युवा मोर्चा से पवन शर्मा, नगर महामंत्री मनोज मौजूद रहे। संस्थान निदेशक डा. धर्मनाथ शास्त्री ने अष्टांग योग व यम नियम पर बताया। आरएसएस ने आनलाइन योग शिविर लगाया। विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख महेश ़िकलानोत, नगर संघचालक प्रेमशंकर, जिला कार्यवाह अरुण, जिला प्रचारक मनोज ने भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया।

ब्राह्मण महासभा ने दाऊजी की बगीची में योगाचार्य महंत दयाशंकर शर्मा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। संस्थापक सुरेशचंद्र शर्मा, महेश भारद्वाज, वंशी तिवारी, गोपाल शरण शर्मा, रामनारायण व्रजवासी, बाबूलाल शर्मा, नन्नी गौड़, कृष्णचंद्र गौतम, कृष्णा ब्रजवासी, डोरीलाल गौतम, श्यामसुंदर गौतम, पप्पू मौजूद रहे। वात्सल्य ग्राम स्थित समविद् गुरुकुलम में साध्वी ऋतंभरा के सान्निध्य में योग दिवस पर निरोग भारत की संकल्पना को मूर्त रूप को प्रधानाचार्या डा. आस्था भारद्वाज के संयोजन में योग कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रीमद् भागवत शोध संस्थान ने श्रीनाथ धाम में योग शिविर आयोजित किया। योगाचार्य संजीव शर्मा, डा. मनोज मोहन शास्त्री, राधाविनोद शास्त्री, सुनील कृष्ण शास्त्री, राधाकांत शर्मा, धनंजय कांत शर्मा, पद्मनाभ शास्त्री, मीरा शास्त्री, कुसुम, मीना, राधा, शिवम वशिष्ठ, रवि शर्मा, विनय पाठक, सूरज चौबे, देवांश पांडेय, अक्षय पांडेय, शिवा तिवारी, विष्णु, राजेंद्र सिकरवार मौजूद रहे। संचालन धनंजय कांत ने किया।

chat bot
आपका साथी