ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता से करें कार्य : भारती

शासकीय अधिवक्ताओं ने बुधवार को नवागत जिला जज राजीव भारती का स्मृति चिन्ह देकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:40 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:40 AM (IST)
ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता से करें कार्य : भारती
ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता से करें कार्य : भारती

जासं, मथुरा: शासकीय अधिवक्ताओं ने बुधवार को नवागत जिला जज राजीव भारती का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला जज ने सरकारी अधिवक्ताओं से कहा कि वह अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करें।

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम तरकर, स्पेशल डीजीसी पाक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट, एडीजीसी भीष्म दत्त तोमर, महेश चंद्र गौतम, ठाकुर भगत सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष चतुर्वेदी सुरेश प्रसाद शर्मा, मुकेश बाबू, चौधरी रनबीर सिंह, सूर्यवीर सिंह, श्री राजू सिंह, अवनीश उपाध्याय, नरेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रभान सिंह, खरग सिंह छौंकर और कुमारी राजेश सिंह तरकर ने जिला जल राजीव भारती का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, मथुरा में जिला जज के रूप में दोबारा कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी वह एडीजे के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मोहिनी बिहारी शरण बने महंत, संतों ने ओढाई महंताई की चादर: ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव बिहार पंचमी पर हरिदासीय परंपरा के आचार्य विट्ठल विपुल देव का जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया। महोत्सव में संत मोहिनीबिहारी को संतों ने चादर ओढ़ाकर महंताई प्रदान की।

परिक्रमा मार्ग गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में बिहार पंचमी पर महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू के कृपापात्र संत मोहिनी बिहारी शरण को चतु:संप्रदाय वैष्णव परिषद के पदाधिकारियों ने महंताई दी। सुबह समस्त अखाड़ों के ध्वज (निशान) का पूजन हुआ। इसके बाद ब्रज के सभी संत-महंतो व चतु:संप्रदाय वैष्णव परिषद के पदाधिकारियों ने मोहनी बिहारी शरण को महंताई की चादर ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। हेमकांत शरण, महंत सुंदरदास, अनिरुद्धाचार्य महाराज, इंद्रदेवेश्वरानंद महाराज, वृंदावन दास, मुकेश, राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, मनोज, राहुल, प्रमोद गौतम, अमन, पप्पू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी