लापता की रिहाई को मांगे ढाई लाख, एक बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीणों पर की फायरिग आरोपित का एक साथी भागने में रहा सफल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 06:16 AM (IST)
लापता की रिहाई को मांगे ढाई  लाख, एक बदमाश गिरफ्तार
लापता की रिहाई को मांगे ढाई लाख, एक बदमाश गिरफ्तार

संवादसूत्र, महावन (मथुरा): थाना जमुनापार क्षेत्र की रोशन विहार कालोनी से एक साल पहले लापता हुए व्यक्ति की रिहाई के लिए ढाई लाख रुपये की फिरौती मांग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने रविवार को गांव रावल के खादर से पकड़ कर पुलिस की सिपुर्दगी में दे दिया। आरोपित का दूसरा साथी भाग गया। इस बीच एक बदमाश ने ग्रामीणों पर फायरिग भी की। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

लक्ष्मीनगर स्थित रोशन विहार कालोनी निवासी राधाकृष्ण एक साल पहले लापता हो गए थे। उनकी गुमशुदगी थाना जमुनापार में दर्ज है। उनका पुत्र शिवम राठौड़ लक्ष्मी नगर चौराहा पर फल की दुकान करता है। तीन दिन पहले शिवम के पास एक अनजान युवक आया था। उसने बातों ही बात में शिवम का मोबाइल नंबर भी ले लिया। रविवार दोपहर को युवक ने शिवम को काल कर बताया कि उसके पिता उसके कब्जे में हैं। रिहा करने के एवज में युवक ने ढाई लाख रुपये की मांग की। शिवम अपने पिता को लेने के लिए एक बैग में कुछ किताब-कापी रखकर गांव रावल में मंदिर के पीछे युवक के बताए स्थान पर पहुंच गया। वहां शिवम को दो युवक मिले। दोनों ने शिवम से बैग देने के लिए कहा। पर शिवम ने पहले पिता को लाने का प्रस्ताव रखा। दोनों युवकों ने शिवम और उसके साथियों से बैग को छीनने की कोशिश की। शिवम और उसके साथियों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण उनकी तरफ दौड़े। शिवम ने अपने साथियों की मदद से एक युवक को दबोच लिया। उसने फायरिग कर दी। ग्रामीणों को अपनी तरफ आते देख दूसरा युवक जंगल में भाग गया। सूचना पर इंस्पेक्टर जमुनापार नरेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम गोपाल शर्मा निवासी बदायूं बताया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया, आरोपित का साथी भी बंदायू का रहने वाला परमेश्वरी है। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपित से लापता राधाकृष्ण के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। शिवम ने आरोपितों के खिलाफ थाना जमुनापार में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी