ब्रज में मुस्लिमों के नाम पर गांवों के नाम हटाए जाएं

अखिल भारत हिदू महासभा की ब्रजप्रांत बैठक में सीएम को ज्ञापन भेजने का लिया निर्णय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:02 AM (IST)
ब्रज में मुस्लिमों के नाम पर 
गांवों के नाम हटाए जाएं
ब्रज में मुस्लिमों के नाम पर गांवों के नाम हटाए जाएं

संवाद सहयोगी, वृंदावन: अखिल भारत हिदू महासभा ने सोमवार को बैठक आयोजित कर लव जिहाद, गांवों के नाम से मुस्लिमों के नाम हटाए जाने जैसे पांच प्रस्ताव पास किए। बैठक में निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम के जरिए भेजा जाएगा, ताकि महासभा की मांगों पर शासन द्वारा संज्ञान लिया जा सके।

छटीकरा मार्ग स्थित चितामणि कुंज में सोमवार को आयोजित बैठक में अखिल भारत हिदू महासभा के ब्रज प्रांत अध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा, ब्रज क्षेत्र में मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर विरोध जताया। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के अध्यक्ष जोगेंद्र भारद्वाज ने कहा, हिदू लड़कियों को हिदुओं के नाम से बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसे महासभा बर्दाश्त नहीं करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी वेदानंद, स्वामी अनंतानंद ने कहा, ब्रज में जितने भी गांव का नाम मुस्लिम है, उनके नाम हिदू महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी चक्रपाणि मिश्र, स्वामी चित्प्रकाशानंद ने कहा, वृंदावन में मस्जिदों के नाम पर अतिक्रमण का निर्माण हो रहा है। अनेक जगह निर्माण चल रहा है, इसे तत्काल रोका जाए। वेदांत आचार्य, दिनेश कौशिक ने कहा, महासभा ने श्रीराम जन्मभूमि का फैसला हो चुका है। अब भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मुक्ति के लिए लड़ाई शुरू हो चुकी है। स्वामी नित्यानंद गिरी ने कहा, हिदू सम्मेलन के जरिए हिदुओं में जागृति पैदा करना। आचार्य यदुनंदन, कृष्ण कन्हैया पदरेणु, आनंद कृष्ण, सौरभ गौड़, वैद्य प्रेमशंकर, परेश अधिकारी, जगदीश शर्मा, जगदीश गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, राजेंद्र शर्मा, मोहिनी शरण, ईश्वरचंद, बालकृष्ण शर्मा, विष्णु ब्रजवासी, युगल किशोर गोस्वामी, सुभाष बाबू, महेंद्र नित्यानंद, रमेशचंद्र गौतम, रामविलास मिश्र, स्वामी सत्यानंद, राजेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी