दाऊजी के सेवायत की वीडियो वायरल, तरह-तरह की चर्चा

सेवायत ने बताया पांच साल पुराना मामला - मोबाइल छीनकर विरोधियों ने कर दी वायरल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:28 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:28 AM (IST)
दाऊजी के सेवायत की वीडियो वायरल, तरह-तरह की चर्चा
दाऊजी के सेवायत की वीडियो वायरल, तरह-तरह की चर्चा

संवाद सहयोगी, वृंदावन: जिस दाऊजी मंदिर के सेवायत के अपहरण की कुछ दिन पहले कोशिश की गई थी। उन्हीं की अब वीडियो वायरल हो गई है। जिसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वायरल वीडियो में सेवायत मदिरा सेवन कर डांस कर रहे हैं, तो एक महिला के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। हालांकि सेवायत ने इस वीडियो को पांच वर्ष पुरानी बताया है। साथ ही महिला को अपनी पत्नी बताया है, जो शराब पीने का विरोध कर रही है।

दरअसल, 13 सितंबर को ओमेक्स सिटी में अपहरण की साजिश का शिकार होने से बचे दाऊजी मंदिर के सेवायत राजराजेश्वर गोस्वामी का वीडियो वायरल हुआ है। जब उनसे वायरल हो रही वीडियो के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो पांच साल पुरानी है। जिस समय वह प्रोपटी डीलर का काम करते थे। लेकिन अब जीवन बदल चुका है। धर्म के रास्ते पर चल रहा हूं, वर्तमान में ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई। वीडियो वायरल होने के सवाल पर गोस्वामी ने बताया जिस दिन अपहर्ता मेरा अपहरण कर रहे थे। तब वे मेरा मोबाइल छीनकर ले गए और मोबाइल में सेव इन वीडियो के आधार पर पहले तो उन्होंने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर दीं। वीडियो में जिस महिला के साथ अभद्रता दिखाई जा रही है। वह मेरी पत्नी है और पत्नी को आज किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं। उस समय मदिरा सेवन का विरोध करते में मेरी उससे तकरार हो रही थी।

chat bot
आपका साथी