प्याज ने बिगाड़े हाल, टमाटर और भी लाल

अभी कोल्ड में रखी हुई सब्जियां ही बाजारों में हो रही सप्लाईव्यापारी बोले ठंड बढ़ने के बाद ही भाव में आएगी गिरावट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:06 AM (IST)
प्याज ने बिगाड़े हाल, टमाटर और भी लाल
प्याज ने बिगाड़े हाल, टमाटर और भी लाल

जागरण संवाददाता, मथुरा: सब्जी पर छाई महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। नई सब्जियां अभी बाजार से दूर हैं, ऐसे में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज के दाम सुन आंसू निकल रहे हैं, तो टमाटर की कीमत ने चेहरा लाल कर दिया है। मिर्च भी कीमत के मामले में और तीखी हो गई है। दिसंबर के पहले नई सब्जी नहीं आ रही है, ऐसे में एक पखवाड़े तक बढ़ी कीमतों से जंग लड़नी होगी।

शनिवार को विकास मार्केट, चौक बाजार और कृष्णा नगर में सब्जी के भाव आसमान पर थे। सर्दी के दिनों जो सब्जियां दस और बीस रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिकती है। उनकी कीमत अभी भी 40 रुपये प्रति किग्रा से कम नहीं है। सब्जी के भाव में कमी न आने से आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो एक किग्रा सब्जी खरीदता था। वह महंगाई के चलते आधा किग्रा से काम चला रहा है। सर्दी के दिनों में पालक, मेंथी, बथुआ, प्याज आदि की मांग बढ़ जाती है, लेकिन भाव अधिक होने की वजह से लोग अभी कम खरीद रहे हैं।

chat bot
आपका साथी