स्वरूप सज्जा में भूमि और रंग भरो में वर्णिका बनीं विजेता

संस्कार भारती महानगर ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत माधव कुंज स्थित श्रीकृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दो से पांच तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता कराईं। इसमें बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह महारानी लक्ष्मीबाई आदि का रूप धारण कर सभी का मन मोहा। भूमि अग्रवाल प्रथम कीरत अग्रवाल द्वितीय और सक्षम अग्रवाल तृतीय रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:16 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:16 AM (IST)
स्वरूप सज्जा में भूमि और रंग भरो में वर्णिका बनीं विजेता
स्वरूप सज्जा में भूमि और रंग भरो में वर्णिका बनीं विजेता

संवाद सहयोगी, मथुरा : संस्कार भारती महानगर ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत माधव कुंज स्थित श्रीकृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दो से पांच तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता कराईं। इसमें बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई आदि का रूप धारण कर सभी का मन मोहा। भूमि अग्रवाल प्रथम, कीरत अग्रवाल द्वितीय और सक्षम अग्रवाल तृतीय रहे।

रंग भरो प्रतियोगिता के वर्ग अद्ध में वर्णिका सोनी प्रथम, लक्षिता खंडेलवाल द्वितीय और लव चौधरी ने तीसरा स्थान पाया। वर्ग बद्ध में यशिका रावत प्रथम, अनुष्का अग्रवाल द्वितीय और ओमिका वर्मा व मोनिका रावत तृतीय रहीं। सुलेख प्रतियोगिता के वर्ग अद्ध में देवेश राजपूत प्रथम, सारिका चौधरी द्वितीय और केशव शर्मा तृतीय, जबकि वर्ग बद्ध में अंकुर शर्मा प्रथम, हिमांशु लोधी द्वितीय व देव श्रीवास्तव तृतीय रहे। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक कीर्ति मोहन, उपप्रधानाचार्य राजीव पाठक व संरक्षक शैलेंद्र माहेश्वरी ने मां शारदे की छवि के समक्ष दीप जलाकर किया। स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायक नाट्यकार लोकेंद्र कौशिक व देवेंद्र पाल, रंग भरो व सुलेख प्रतियोगिता के निर्णायक कल्पना सारस्वत, देवकी केशोरैया, खुशबू उपाध्याय व अनिल सोनी रहे। मार्गदर्शक सुरेंद्र सक्सेना ने बताया कि विजेताओं को इसी माह आयोजित होने वाले शहीदों के परिवारों के सार्वजनिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। शिवकुमार गुप्ता, कृष्णगोपाल सिघल, विशनकांत मिलिद, भारतभूषण सिघल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, मनीष शोरावाला, विपिन खंडेलवाल, योगेंद्र शर्मा, अनूप माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, चारू सिघल, ²ष्टि शर्मा, सीमा मिश्रा, सविता कुलश्रेष्ठ, रेनू शर्मा, पूजा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। महामंत्री हृदेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी