नियुक्ति पत्र पर रोक लगने पर किया हंगामा

फोटो नंबर- 1 व 2 - सहायक शिक्षकों के दस्तावेज में निकली त्रुटि 140 सहायक शिक्षकों के रोके गए हैं आवंटन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:05 AM (IST)
नियुक्ति पत्र पर रोक लगने पर किया हंगामा
नियुक्ति पत्र पर रोक लगने पर किया हंगामा

संवाद सहयोगी, मथुरा : परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र पर रोक लगने से सहायक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। बीएसए कार्यालय के सामने जाम लगाने की कोशिश, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत किया।

परिषदीय विद्यालयों में प्रदेश 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती निकली थी। प्रथम चरण में प्रदेश में 31277 शिक्षकों की काउंसिलिग हुई। मथुरा में 465 पद के सापेक्ष 399 अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। शुक्रवार को विद्यालय आवंटन करने के लिए 98 महिला शिक्षक और तीन दिव्यांग शिक्षक बुलाए गए थे। दस्तावेजों की जांच में करीब 140 सहायक शिक्षकों के दस्तावेज में त्रुटि निकली है, इस कारण अभी नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को इन शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। सड़क जाम करने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिक्षकों को शांत किया। गीता नाम की शिक्षिका बेहोश हो गई। कृष्णवीर का कहना था कि उनके अंक पत्रों में भिन्नता पाई गई है, जबकि उनके अनुसार अंकपत्र सही भरे गए हैं। भानु प्रताप का कहना था कि जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम गजेंद्र के स्थान पर गजेंद्र कुमार हो गया है। नरेंद्र सिंह का कहना था कि हाईस्कूल की अंक तालिका में नरेंद्र नाम में ए लगा है। बीएसए वीरपाल सिंह ने बताया कि करीब 140 सहायक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र शासन के आदेश पर रोके गए हैं। सहायक शिक्षकों के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई हैं, अब शासन के आदेश पर ही कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी