पांच अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे प्रदेश भर के विवि शिक्षक

उप्र विवि महाविद्यालय शिक्षक महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन पेंशन बहाली सेवानिवृत्ति उम्र और पदनाम की मांगों पर आंदोलन का एलान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:44 AM (IST)
पांच अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन 
करेंगे प्रदेश भर के विवि शिक्षक
पांच अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे प्रदेश भर के विवि शिक्षक

संवाद सहयोगी, वृंदावन: उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने रविवार को यहां प्रांतीय अधिवेशन में पांच अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।

इंस्टीट्यूट आफ ओरियंटल फिलासफी (आइओपी) में रविवार को आयोजित एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक द्विवेदी ने कहा कि पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, सेवानिवृत्त की आयु सीमा 65 वर्ष, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रित को फंड और नियुक्ति देने, महाविद्यालय शिक्षकों को प्रोफेसर पदनाम देने की मांग उठाई गई है। इन मांगों के निस्तारण के लिए सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है। कहा कि अब संघ याचना नही, रण में उतरने की नीति पर चलेगा। इसके तहत आंदोलन के पहले चरण में पांच अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद गांधीवादी तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

इससे पूर्व अधिवेशन की शुरुआत महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. विवेक द्विवेदी, डा. वाईएन त्रिपाठी, प्राचार्य डा. रेनूबाला गर्ग, डा. सरला शर्मा, संयोजिका डा. लक्ष्मी गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संयोजिका डा. लक्ष्मी गौतम ने आभार जताया। अधिवेशन में डा. अनंत कुमार यादव, डा. वीके चिकारा, डा. निवेदिता मलिक, डा. जयकुमार सरोहा, डा. धीरेंद्र सिंह, डा. वीपी पांडे, डा. मनोज पांडे, डा. अंशू केडिया, डा. मुकेश कुमार, डा. स्वदेश सिंह, डा. विजय सिंह, डा. राहुल, डा. देवेंद्र, डा. पीके सिंह, डा. शेफाली भार्गव, डा. अनुराधा गुप्ता, डा. संजय सिंह, डा. केएल अग्रवाल, डा. सुमित शुक्ला, डा. वीरेंद्र कुमार, डा. विवेक शर्मा, डा. दीपिका वर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी