इस्कान के भक्त समेत दो मिले संक्रमित, अब तक 11 पाजिटिव

जागरण संवाददाता मथुरा दो दिन बाद फिर दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:09 AM (IST)
इस्कान के भक्त समेत दो मिले संक्रमित, अब तक 11 पाजिटिव
इस्कान के भक्त समेत दो मिले संक्रमित, अब तक 11 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, मथुरा: दो दिन बाद फिर दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक इस्कान मंदिर का विदेशी बुजुर्ग हैं, जबकि एक ग्रामीण युवक शामिल है। इनमें विदेशी बुजुर्ग मूल रूप से ब्राजील के रहने वाले हैं। वह बीस वर्ष से वृंदावन में रह रहे हैं।

शनिवार का दिन एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए तनाव भरा रहा। दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक वृंदावन की मधुवन कालोनी में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जो इस्कान मंदिर से जुड़े हैं। पूर्व में मधुवन कालोनी में रहने वाले विदेशी श्रद्धालु में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसे लेकर इन लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं दूसरा संक्रमित मरीज मथुरा ब्लाक क्षेत्र के नगरी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक है। जो बाहर जाने के लिए जांच करा रहा था। लेकिन रिपोर्ट संक्रमित आने की वजह से दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। युवक ने पिछले एक सप्ताह में कहां-कहां यात्रा की है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पड़ताल कर रहा है। कंट्रोल रूम प्रभारी डा. भूदेव ने बताया कि दोनों होम आइसोलेट हैं। दोनों की स्थिति नार्मल है। उन्होंने बताया कि वैरिएंट की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी हमें नहीं मिल पाई है। हालांकि शनिवार को आने की उम्मीद थी। लखनऊ की रिपोर्ट इसलिए और महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले दिनों मिले संक्रमित मरीज स्पेन, आस्ट्रेलिया, स्विटरलैंड आदि देश के रहने वाले हैं और ओमिक्रोन का खतरा अधिक बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी