कोसीकलां में स्कूल से लौटते पांचवीं के छात्र के अपहरण का प्रयास

छीना झपटी में बच्चों के बैग फटा, स्कूल प्रबंधक ने की शिकायत, शालीमार रोड की घटना, जांच को पहुंची पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:08 AM (IST)
कोसीकलां में स्कूल से लौटते पांचवीं के छात्र के अपहरण का प्रयास
कोसीकलां में स्कूल से लौटते पांचवीं के छात्र के अपहरण का प्रयास

कोसीकलां (मथुरा), संसू। विद्यालय से लौट रहे पांचवीं के एक छात्र का बाइक सवारों ने अपहरण का प्रयास किया। भाई और साथियों के शोर मचाने पर वह बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को शिव बिहार कॉलोनी में संचालित सत्यम विद्या मंदिर में अग्रवाल कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार का पुत्र आलेख और यतेश अपने साथी छात्रों के साथ छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। करीब ढाई बजे जब वे लोग शालीमार रोड पर पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने आलेख को उठाने का प्रयास किया। यह देखकर यतीश एवं उसके साथ चल रहे साथी छात्र मनीष व हितेष भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। बच्चों के शोर मचाते देख बदमाशों के पैर उखड़ गए। हालांकि इस बीच उन्होंने आलेख को बाइक पर बिठाने का प्रयास किया, लेकिन बैग फटने के बाद आलेख नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घटना के बाद बच्चे घर पहुंचे। परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय पहुंचकर पूरा मामला बताया। सभी लोग थाने पहुंचे। प्रिंसीपल विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि मामले के बारे में तहरीर दी गई है। सभी बच्चे पांचवीं एवं छठवीं कक्षा के छात्र हैं। उम्र करीब 11 से 12 वर्ष के बीच है। हर रोज वे पैदल ही घर जाते हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी