अतिक्रमण में फंसा ट्रैफिक, कराह रहे ब्रजवासी

फुटपाथ तक हुए कब्जे दुकान का सामान सड़क पर तेज धूप में जाम में फंसने के कारण बेहाल हो रहे शहरवासी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:12 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:12 AM (IST)
अतिक्रमण में फंसा ट्रैफिक, कराह रहे ब्रजवासी
अतिक्रमण में फंसा ट्रैफिक, कराह रहे ब्रजवासी

जागरण संवाददाता, मथुरा: अतिक्रमण कारियों की नकेल नहीं कसी जा रही है। शहर में फुटपाथ और सड़कों पर सामान रखकर दुकानदारों ने घेर रखा है। इससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रही है। कई स्थानों पर जाम लग रहा है। चिलचिलाती धूप में राहगीरों को परेशानी हो रही है। एक बार जाम में फंसने पर राहगीर पसीने से तरबतर हो रहे हैं। नगर निगम और पुलिस शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाए जाने वाला अभियान भी अब बेअसर ही नजर आ रहे हैं।

जवाहरहाट, जनरल गंज और भरतपुर गेट से होलीगेट तक एकल यातायात व्यवस्था है। इसका फायदा अतिक्रमणकारी उठा रहे हैं। कोतवाली, जनरलगंज और आगरा मार्ग पर फुटपाथों को घेर लिया गया है। सड़क तक सामान रख लिया गया है। दुकानों के आगे दुकानदार और ग्राहकों के दो पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। बीच में डिवाइडर हैं। अतिक्रमण से सड़क संकुचित हो गई है। इससे होलीगेट पर जाम लग रहा है। एक बार जाम लग जाए तो काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। सर्वाधिक दिक्कत आवाजाही में कोतवाली और आर्य समाज रोड पर हो रही है। कोतवाली रोड पर होलीगेट के पास ही सुबह सब्जी मंडी लगती है। इसके बाद शाम तक सब्जी विक्रेता लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। जवाहरहाट से पुराने बस अड्डे तक भी अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। डीगगेट तिराहा और भरतपुर गेट चौराहे के नुक्कड़ पर आटो खड़े रहते हैं। दरेसी मार्ग के फुटपाथ पर भी कब्जा है। दुकानों के आगे यहां भी सामान रखा और लोहे के सामान बनाया जा रहा है। आंबेडकर पार्क के आगे आटो के खड़े रहने से तिराहे पर आवाजाही में लोगों को दिक्कत हो रही है। दिन में कई बार यहां पर जाम लगता है। भूतेश्वर तिराहे से कृष्णा नगर मार्ग के बीच में पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं और कुछ हिस्से में डिवाइडर बना हुआ है। अतिक्रमणकारी यहां भी हावी हैं। कृष्णा नगर के मुख्य बाजार में भी अतिक्रमण है। यहां सुबह-शाम पैदल निकलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। नए बस अड्डे के समीप (नेपाल होटल) पर भी अतिक्रमण है। होटल, ढाबों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं। बीच में यहां भी बैरियर लगे हैं। जाम लगने पर एक तरफ बीएसए कालेज और दूसरी तरफ वर्कशाप तक वाहनों की लाइन लग जाती है। इसका असर महोली रोड के यातायात पर पड़ रहा है। ये मार्ग भी जाम की चपेट में आ जाता है। -यहां तो स्थाई पार्किंग : हाईवे के सर्विस रोड पर तो वाहन चालकों ने स्थाई पार्किंग बना रखी है। मंडी समिति चौराहे से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक सर्विस रोड पर ट्रक, मैजिक, मैक्स पिकअप लाइन से खड़ी रहती हैं। कभी-कभी हालात ये हो जाते हैं कि सर्विस रोड पर दोनों तरफ चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। मंडी समिति चौराहे से गोवर्धन चौराहे के बीच ईंट से भर ट्रैक्टर-ट्राली सर्विस रोड पर खड़े रहते हैं। हाईवे से इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश करते ही बजरी के ट्रैक्टर बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं। यही स्थित एटीवी फैक्ट्री और जाट हाउस के समीप सर्विस रोड पर भी बजरी की मंडी लग रही है। जयगुरुदेव मंदिर से लेकर त्रिवेदीपुरम के बीच में भी यही स्थिति है। इससे आवाजाही में लोगों को दिक्कत हो रही है। औरंगाबाद तिराहे पर भी बेतरतीब खड़े किए जा रहे वाहनों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। टाउनशिप के सामने भी अतिक्रमण कर लिया गया है। गोवर्धन चौराहे पर सवारियों के इंतजार में खड़े रहने वाली बस आवागमन में बाधा डाल रहा है।

chat bot
आपका साथी