दो मिनट को ठहरा वक्त, संवेदनाओं का सैलाब

बुधवार को सुबह 9 बजे यही दो मिनट का वक्त ठहर गया। ठहरता भी क्यों नहीं। दैनिक जागरण का सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आह्वान अपील अनुरोध आग्रह ही कुछ ऐसा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:37 AM (IST)
दो मिनट को ठहरा वक्त, संवेदनाओं का सैलाब
दो मिनट को ठहरा वक्त, संवेदनाओं का सैलाब

जागरण संवाददाता, मथुरा : वक्त की हर शै गुलाम होती है। माना कि हम वक्त के तमाम सितम झेलते आए हैं मगर, इसी वक्त ने कोरोना के कहर रूपी सजा देकर बहुत पीड़ा पहुंचाई। तमाम ऐसे थे जो कोरोना से लड़ते-जूझते हुए इस जंग में अपनी जिदगी हार गए। पता नहीं, कितने घर उजड़ गए। कितनी मांओं की बुढ़ापे की लाठी टूट गई तो मांग का सिदूर मिट गया। बच्चों के सिर पर पिता का साया उठा, मां की ममता छिन गई। कहर अभी भी रहम नहीं कर रहा है। तमाम अस्पताल में भर्ती हैं। ये कोरोना को हराने के कगार पर हैं।

कहते हैं कि वक्त कभी ठहरता नहीं। दो मिनट। वक्त का ये पैमाना भले ही कम प्रतीत होता है मगर, बुधवार को सुबह 9 बजे यही दो मिनट का वक्त ठहर गया। ठहरता भी क्यों नहीं। ' दैनिक जागरण' का ''सर्व धर्म प्रार्थना सभा'' का आह्वान, अपील, अनुरोध, आग्रह ही कुछ ऐसा था। किसी ने कोरोना से जंग में अपनी जी जान लगा दी थी तो किसी ने हांफती जिदगी को नई सांसें दी थीं। प्रार्थना सभा का उद्देश्य था कि हमेशा के लिए बिछुड़ गए अपनों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, उन्हें भगवान जीतने की ताकत दे।

दैनिक जागरण की इस प्रार्थना सभा के दौरान चहुंओर संवेदनाओं का सैलाब बह रहा था। सहयोग, समन्वय और सहभागिता का अहसास कराना था। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजाचार्यों ने वैदिक मंत्रों के बीच प्रार्थना कराई, दो दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शांतिपाठ हुआ। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने आराध्य से प्रार्थना की, तो गिरिराज की तलहटी में 51 लीटर दूध का अभिषेक कर प्रार्थना की गई। मस्जिदों में नमाज, गुरुद्वारा में विशेष अरदास और गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई। सख्त मिजाज वाली पुलिस भी प्रार्थना के मौके पर द्रवित थी। सड़कों पर वीरानी छाई थी। चौराहों पर भले ही ग्रीन सिग्नल सफर जारी रखने का संकेत दे रहे थे मगर, पहिए वाहन को आगे बढ़ने की इजाजत ही नहीं दे रहे थे। कोरोना के खूनी शिकंजे से तमाम जिदगियों को बाहर निकालने वाले चिकित्सक भी व्यथित थे। ये चिकित्सक अपने रुटीन कार्य से दो मिनट निकाल प्रार्थना कर रहे थे कि यद्यपि पूरे प्रयास के बावजूद कुछ जिदगियां नहीं बचा पाए मगर, हे प्रभु, ऐसी क्षमता प्रदान करो कि अब कोई सितारा न टूटे। शहर के हृदय स्थल होली गेट चौराहा पर दो मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। व्यापारी पहले से तैयार थे। हाथों में बैनर लेकर खुद मोर्चा संभाला और सामूहिक प्रार्थना की। डीग गेट चौराहा पर भी ट्रैफिक रुक गया। सड़क पर जो जहां था, वहीं से प्रार्थना के लिए हाथ जोड़े। घरों के अंदर भी सुबह नौ बजे लोगों ने प्रार्थना की। ये रहे मौजूद

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु, विधायक कारिदा सिंह, पूरन प्रकाश, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुनय झा, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीएमओ डा. रचना गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व नेता विधानमंडल प्रदीप माथुर, यामिनी रमन आर्चा, जीएलए विवि के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रमोद कसेरे, अमित जैन, ललित शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह, रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नीलेश टैंटीवाल, अजयकांत गर्ग, अंकुर कुलश्रेष्ठ, डा. गौरव भारद्वाज, भगवान सिंह वर्मा, परवेज आदि मौजूद रहे। होली गेट पर होली गेट व्यवसायी समिति और वाल्मीकि वेलफेयर सोसाइटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल और पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना की। यहां विजय बंटा सर्राफ, मदन मोहन श्रीवास्तव, महेश काजू, चिता हरण चतुर्वेदी, सुशील दीवान, विकास चौधरी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद,महिला शिक्षक संघ, भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई, कांग्रेस महानगर इकाई,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, वाल्मीकि संकल्प वेलफेयर सोसाइटी, खजानी वूमेंस पालीटेक्निक, श्रम विभाग कर्मचारी संघ, श्री माथुर चतुर्वेद परिषद, गिर्राज महाराज कालेज आफ इंस्टीट्यूशंस, जसवंत सिंह भदौरिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, कैडिटी कप्यूटर सेंटर, टेकमैन बिल्डटेक, केएम मेडिकल कालेज, केडी मेडिकल कालेज, सिकरवार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, राधापुरम एस्टेट में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी