मांट मूला में दिन भर मचा कोहराम, बिना शहनाई के आज विदा होगी बेटी

सड़क हादसे में मांट मूला के चार लोगों की हो गई थी मौतमरने वालों में बेटी के चाचा ताऊ भी शामिल गांव में छाया मातम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:55 AM (IST)
मांट मूला में दिन भर मचा कोहराम, 
बिना शहनाई के आज विदा होगी बेटी
मांट मूला में दिन भर मचा कोहराम, बिना शहनाई के आज विदा होगी बेटी

संवादसूत्र, मांट(मथुरा) : जिस घर में शहनाई गूंजने वाली थीं, खुशियों की थाप ढोलक पर पड़ रही थी, वहां अब मातम पसरा है। बेटी की लगुन चढ़ाकर लौट रहे चार लोगों की मौत के गम में पूरा मांट मूला गांव डूब गया है। मंगलवार को गांव के अधिकांश घर में चूल्हे नहीं चले। बुधवार को बेटी की बरात आएगी, लेकिन केवल रस्म अदायगी कर विदाई होगी। न शहनाई बजेगी और न ही बरातियों की आवभगत होगी। मांट थाना क्षेत्र के गांव मांट मूला निवासी सियाराम ने अपनी पुत्री डाली का रिश्ता हरियाणा के पलवल जिले के गांव थनथरी में तय किया है। बुधवार को बरात आएगी। सोमवार रात लगुन सगाई चढ़ाकर मैक्स पिकअप से सियाराम, स्वजन और नाते-रिश्तेदार लौट रहे थे। टैंटीगांव के समीप ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। मैक्स पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर पलट गई। हादसे में सियाराम के चाचा रामू, ताऊ यादराम और मुहल्ले के रज्जो पंडित और सुरेश रावत की मौत हो गई थी। सियराम, ब्रजेश, कल्लूराम, बाबूलाल, राधाकिशन, बंशी, बच्चू, भमर सिंह, ममता, दीपक समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी का उपचार संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है। भीषण हादसे में चार लोगों की मौत से मांट मूला में मातम छाया है। मंगलवार शाम स्वजन शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस से मांट मूला पहुंचे। रात को ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित परिवार के उदय ने बताया, डाली के विवाह की रस्म पूरी की जाएगी। बरातियों में छह लोग ही आएंगे। शादी की रस्म पूरी करने के बाद कन्या को विदा कर दिया जाएगा। घर में बेटी की शादी को लेकर बड़े सपने देखे गए थे। लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था। रात भर उसी गांव में सिसकियां गूंजती रहीं। पूरा गांव मंगलवार को शोक में डूबा रहा।

chat bot
आपका साथी