राम मंदिर के लिए धन की कमी नहीं, सहभागिता की है मंशा

जासं मथुरा राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान को लेकर ब्रजवासियों में जोश बढ़ता ही जा र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:46 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:46 AM (IST)
राम मंदिर के लिए धन की कमी नहीं, सहभागिता की है मंशा
राम मंदिर के लिए धन की कमी नहीं, सहभागिता की है मंशा

जासं, मथुरा : राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान को लेकर ब्रजवासियों में जोश बढ़ता ही जा रहा है। गोवर्धन, कोसीकलां, बलदेव में चले अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

गोवर्धन के गांव मलसराय में ब्रज प्रांत महामंत्री नगेंद्र सिकरवार को कांटे पर तौल कर समर्पण निधि दी गई। उनके वजन 80 किलो के बराबर 81 सौ रुपये भेंट किए। चंदर प्रधान ने 11 हजार रुपये दिए। ग्रामीणों ने नगेंद्र सिकरवार को चांदी का मुकुट पहनाकर, मंडल अध्यक्ष परशुराम को नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेव शर्मा ने किया। सिकरवार ने कहा कि सौभाग्य से निधि समर्पण का मौका मिला है। कंचन सिंह, परशुराम सिंह, दलवीर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, उद्धव सिंह, मदन, बहादुर सिंह, कुंदन सिंह, सतीश, नवल सिंह, सुखवीर सिंह दिनेश, दीन दयाल शर्मा मौजूद रहे।

कोसीकलां में आरएसएस के प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन की कमी नही है। निरंजन प्रसाद, शोभित अग्रवाल ने एक लाख 11 हजार 111 रुपये का चेक दिया। अभियान नगर संयोजक राहुल जैन ने बताया कि नरेश बांसइया ने 51 हजार का सहयोग दिया है। अनिल जैन, भगवत रुहेला, सुभाष गोयल, हरिओम गुप्ता, अशोक जैन, राकेश शर्मा, दयाशंकर अग्रवाल, धर्मवीर शर्मा, चेतन गोस्वामी, हेमंत गुप्ता, अवधेश गुप्ता, प्रमोद वर्मा, सुनील मौजूद रहे। अग्रसेन नगर बस्ती प्रमुख तरुण सेठ ने हुकम अग्रवाल, महेश चंद, कन्हैयालाल गोयल आदि के साथ घर-घर जाकर धन एकत्रित किया। बलदेव के गांव अवैरनी में प्रधान होशियार सिंह, मास्टर खेम सिंह ने 11-11 हजार रुपये दिए। मुरारी लाल अग्रवाल, सिकंदर सिंह तोमर, सुरेश भारद्वाज, नत्थीसिंह तोमर, प्रेमपाल सिंह तोमर, मलूक सिंह, खेम सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी