घर घर पहुंचेंगी टीम, नियमित होगा टीकाकरण

गत वर्ष 74500 बचों के किया गया था टीकाकरणकोरोनाकाल की वजह से चालू वर्ष में नहीं हो पाया टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 06:44 AM (IST)
घर घर पहुंचेंगी टीम, नियमित होगा टीकाकरण
घर घर पहुंचेंगी टीम, नियमित होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से चालू वर्ष में तमाम बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सकता है। अब इन सभी बच्चों के नियमित रूप से टीकाकरण होना है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान की शुरुआत की गई है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर बच्चे के बारे में पड़ताल करेगी।

सोमवार को सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि गत वर्ष 74,500 बच्चों का पंजीकरण किया गया था, जिनका टीकाकरण किया गया था। इस वर्ष करीब 30 हजार बच्चों को ही टीकाकरण हो पाया है। इसलिए एक महीना पूरे टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा ऐसा नहीं रहेगा, जिसके टीका न लगाया जाए। इसके बाद भी सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण होगा। अभी तक दो दिन ही टीका लगाए जाने की सुविधा मुहैया कराई जाती थी। अब सोमवार को भी बच्चों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। कोल्ड चेन होल्डर्स को दिया गया था प्रशिक्षण: टीकाकरण के लिए वैक्सीन को समय से पहुंचाने तथा उसका तापमान मेंटेन करने के लिए कोल्ड चेन होल्डर्स को पिछले दिनों प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह ही कोई परेशानी न हो। इसके लिए जिला और ब्लाक स्तर पर अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी