बंद कराए गए ईंट भट्ठा पर पथाई, मची अफरा-तफरी

संवाद सूत्र सुरीर (मथुरा) उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ खनन व र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:03 AM (IST)
बंद कराए गए ईंट भट्ठा पर पथाई, मची अफरा-तफरी
बंद कराए गए ईंट भट्ठा पर पथाई, मची अफरा-तफरी

संवाद सूत्र, सुरीर (मथुरा): उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ खनन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठों पर पथाई बंद कराने की कार्रवाई की गई। जिससे ईंट भट्ठों पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि अनुमति मिलने के बाद ही जिले में ईंट भट्ठों का संचालन किया जा सकेगा। इसको लेकर हाईकोर्ट में 13 और एनजीटी में 16 दिसंबर को सुनवाई होनी है। जिसमें जिलाधिकारी को हाजिर होकर अपना पक्ष रखना है।

शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अरविद कुमार, खनन अधिकारी अनंत शर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में ईंट भट्ठों को बंद कराए जाने को लेकर अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट में किसी व्यक्ति द्वारा एक रिट दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि ईंट भट्ठों पर खनन व प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस रिट में डीएम मथुरा को अपना पक्ष रखना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही आदेश जारी किए जा चुके हैं कि ईंट भट्ठों का संचालन मार्च से जून तक होना है। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि उन्हें मौके पर कोई भी ईंट भट्ठा चलते हुए तो नहीं मिला, लेकिन ईंटों की पथाई जरूर चल रही थी। कुछ ईंट भट्ठों पर पथी हुई मिली ईंटों को नष्ट भी कराया गया है। सभी ईंट भट्ठा स्वामियों को उच्च न्यायालय में अंतिम सुनवाई व निर्णय होने तक संचालन बंद रखने को कहा गया है। वहीं ईंट भट्ठा एसोसिएशन के जिला मंत्री भानु प्रकाश वाष्र्णेय ने कहा कि उच्च न्यायालय के आगामी निर्देश तक भट्ठों का संचालन नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी