ईंट भट्ठों के धुंए से जहरीली हो रही हवा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण प्रदूषण फैला रहे पांच ईंट भट्ठों पर होगी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:05 AM (IST)
ईंट भट्ठों के धुंए से जहरीली हो रही हवा
ईंट भट्ठों के धुंए से जहरीली हो रही हवा

संवाद सूत्र, सुरीर: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे ईंट भट्ठों के धुएं से हवा जहरीली हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बुधवार को एसडीएम मांट के साथ नौहझील क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया। प्रदूषण फैला रहे पांच ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जुर्माना लगाया जा रहा है।

जिले में करीब डेढ़ सौ ईंट भट्ठा संचालित हैं। इनमें कुछ ईंट भट्ठा तो मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम कानूनों को ताक पर रख कर हवा में जहर घोल रहे हैं। इसकी शिकायत लंबे समय से अधिकारियों को मिल रही थी। इसका संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने एसडीएम मांट के साथ बुधवार को नौहझील क्षेत्र में ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर प्रदूषण की जांच पड़ताल की। एसडीएम मांट रामदत्त राम ने बताया कि दो दर्जन ईंट भट्ठों की मौके पर जांच की गई। इसमें आरबीएस ईंट उद्योग, ताज ईंट उद्योग व आर्यन ईंट उद्योग पर रबड़ व प्लास्टिक जलती मिली। किशन ईंट उद्योग व चौधरी ईंट उद्योग की चिमनियों से निकलने वाला धुआं बेहद घातक व मानक से अधिक मिला। एसडीएम ने बताया कि इन भट्ठों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है। टीम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अरविद कुमार, पर्यावरण वैज्ञानिक डी. कुमार व विपुल कुमार व सहायक प्रदूषण अभियंता बीके गुप्ता, जिला ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।

भट्ठे बंद होने पर आई याद

- मानसून की दस्तक देख अधिकांश ईंट भट्ठे बंद हो गए है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अगर जांच करनी थी तो कम से कम दो तीन महीने पहले करनी थी। लोगों का कहना है अब गिने चुने ईंट भट्ठे चल रहे हैं। ऐसे में भट्ठों पर निरीक्षण की कार्रवाई मात्र औपचारिकता दिख रही है।

chat bot
आपका साथी