संगीत साधना के जरिए स्वामी हरिदास को देंगे भावांजलि

ठा. बांकेबिहारी लाल जू के प्राकट्य उत्सव पर बांके के नगरी संगीत र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:49 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:49 AM (IST)
संगीत साधना के जरिए स्वामी हरिदास को देंगे भावांजलि
संगीत साधना के जरिए स्वामी हरिदास को देंगे भावांजलि

संवाद सहयोगी, वृंदावन: ठा. बांकेबिहारी लाल जू के प्राकट्य उत्सव पर बांके के नगरी संगीत रस की सरिता में गोते लगाने को बेताब है। बिहार पंचमी पर स्वामी हरिदास संगीत व नृत्य महोत्सव में संगीत जगत की नामचीन हस्तियां अपनी कला के जरिए स्वामी हरिदास को भावांजलि तो ठा. बांकेबिहारी को बधाई देंगे। महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम दौर में है।

संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति के बैनरतले आयोजित होने वाला स्वामी हरिदास संगीत व नृत्य महोत्सव कोरोनाकाल के बाद इस साल बिहारपंचमी पर्व पर शुरू होगा। फोगला आश्रम में महोत्सव के पहले दिन बुधवार को शाम सात बजे शुभारंभ ठा. बांकेबिहारी महाराज व स्वामी हरिदास के चित्रपट के समक्ष संतो के सान्निध्य में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से होगा। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ स्वामी हरिदास नृत्य अकादमी के कलाकारों के प्रस्तुतिकरण के साथ होगा। इसके बाद मंच पर पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज अपने पुत्र दीपक महाराज व नातिनी रागिनी महाराज के साथ कथक की विधाओं का मंचन करेंगे। समापन ख्यातिलब्ध गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की सुमधुर गायकी से होगा। महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम दौर में है। महोत्सव को भव्याकर्षक बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। इसमें प्रमुख रूप से संयोजक अनूप शर्मा, समन्वयक अभय वशिष्ठ, कुनाल शर्मा, रवि शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, विश्वनाथ गोस्वामी, श्रीनाथ गोस्वामी, सोमनाथ गोस्वामी मौजूद रहे। क्रास कंट्री दौड़ के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन: जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा गणेशरा स्थित स्व. मोहन पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्रास कंट्री दौड़ के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 12 दिसंबर से सिद्धार्थ नगर में होने वाली 55वीं राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

पुरुष वर्ग की दस किमी दौड़ में प्रताप सिंह, सुनील व ब्रजमोहन सिंह एवं पुरुष वर्ग की अंडर 20 आयु वर्ग की आठ किमी दौड़ में गौरव, राम लखन व प्रेमपाल का चयन किया गया। अंडर 18 पुरुष आयु वर्ग की छह किमी दौड़ में गणेश व प्रदीप कुमार तथा अंडर 16 आयु वर्ग की दो किमी दौड़ में राहुल व कुलदीप सिंह का चयन किया गया। महिला वर्ग में नीलम, रेखा, पूनम व रिजू सिंह चयनित हुईं। शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी एसपी बमनिया ने किया। प्रदीप प्रकाश, हरदेव सिंह, मनोज चौधरी, प्रदीप, हिमांशु मेहरा, विवेक पचौरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी