आनलाइन सुलझाएंगे छात्र-छात्राओं की उलझनें

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बंद किए गए हैं विद्यालय बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं की तैयारी हो रही है प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:06 AM (IST)
आनलाइन सुलझाएंगे छात्र-छात्राओं की उलझनें
आनलाइन सुलझाएंगे छात्र-छात्राओं की उलझनें

संवाद सहयोगी, मथुरा : कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। विद्यालय बंद होने के कारण बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं तैयारियों को लेकर परेशान हैं। छात्र-छात्राओं की तैयारी प्रभावित न हो, ऐसे में शिक्षकों ने आनलाइन छात्रों की उलझनें सुलझाने का निर्णय लिया है। छात्र-छात्राएं वाट्सएप पर शिक्षकों से प्रश्न के जवाब पूछ सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी हैं। विद्यालय, कोचिग सेंटर भी नहीं खोले जा सकते हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्रा तैयारी को लेकर परेशान हैं। इस वर्ष कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित रही है। शिक्षक भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर गंभीरता बरत रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि यदि छात्र-छात्राओं को किसी सवाल या महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी करनी है तो वह वाट्सएप पूछ सकते हैं। छात्र-छात्राओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षक भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। इस कठिन स्थिति में शिक्षक छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं और उन्हें सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षक कहते हैं कि परीक्षा टलने से छात्र-छात्राओं को परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सोचना चाहिए कि तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है। श्री केएच डी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अधिक समय मिल गया है। यदि उन्हें किसी तरह की परेशानी आती है तो फोन पर संपर्क कर समस्या बता सकते हैं। जीआइसी के शिक्षक विजय कुमार का कहना है कि छात्र-छात्राएं उनसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं। कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के नोट्स भी उपलब्ध करा देंगे। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता सक्सेना का कहना है कि आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। फिर भी किसी को कोई परेशानी है तो वह व्यक्तिगत पूछ सकता है।

chat bot
आपका साथी