कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजी

फोटो - 53 - लाभार्थियों के साथ अस्पतालों में किया जाए अच्छा व्यवहार - आयुष्मान कार्ड बनाने तथा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:19 PM (IST)
कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजी
कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजी

फोटो - 53

- लाभार्थियों के साथ अस्पतालों में किया जाए अच्छा व्यवहार

- आयुष्मान कार्ड बनाने तथा चिकित्सा देने वालों को किया गया सम्मानित

जासं, मथुरा: आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के सरकारी तथा प्राइवेट हास्पिटल में निश्शुल्क इलाज की सुविधा है। जिले में 1.08 लाख परिवारों के 5.44 लाख लाभार्थियों को कार्ड की सुविधा मिल चुकी है। जो अभी तक लाभार्थी रह चुके हैं, उनके कैंप लगाकर जल्द कार्ड बनाए जाएं। यह कहना है डीएम नवनीत सिंह चहल का। वह कलक्ट्रेट सभागार में तीन साल आयुष्मान के स्वास्थ्य और सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में अच्छा कार्य करने वाले आरोग्य मित्र, ब्रज चिकित्सा संस्थान, लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति परिवार पांच रुपये तथा उसी परिवार का दूसरा कार्ड बनाने पर दस रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डीएम ने सीएमओ को हर ब्लाक पर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने निजी अस्पतालों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, डेंगू की शिकायत पर तत्काल टीम भेजने के निर्देश दिए। गोवर्धन विधायक ठा. कारिदा सिंह ने जनचौपाल लगाकर सभी विभागों की स्टाल लगाने का सुझाव दिया। एसीएमओ डा. दिलीप कुमार, नोडल डा. अनुज कुार, डा. भूदेव सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, एसीएमओ डा. पीके गुप्ता, डा. मुनीष पौरुष, सौरभ शर्मा, पीडी गौतम व अनुराग गौतम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी