कोरोनाकाल में समाज सेवा करने वालों को किया सम्मानित

चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित हुआ सुंदरकांड का पाठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:32 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:32 AM (IST)
कोरोनाकाल में समाज सेवा करने 
वालों को किया सम्मानित
कोरोनाकाल में समाज सेवा करने वालों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, मथुरा: चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर में जगत के कल्याण के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 को खत्म करने के लिए पवनपुत्र हनुमान से प्रार्थना की गई।

आयोजन में ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने आगे बढ़कर समाज की कोरोनाकाल में सेवा की, जिनमें तरुण शर्मा, मोहन श्याम शर्मा अनिल सोनी, खुशबू उपाध्याय, बृजेश शर्मा, चंद्रमोहन दीक्षित, अर्जुन मंडित, मुकेश शर्मा, विक्रांत नौहवार, पार्षद श्वेता शर्मा, पार्षद कुसुमलता, श्रीपाल बघेल, तिलक चौधरी शामिल रहे। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि समाज सेवा करने वालों को हमारी समिति समय-समय पर सम्मानित करती रहती है। इस दौरान मुन्नी लाल शर्मा, राजकिशोर दीक्षित, विमल कुमार भारद्वाज, पूर्व सभासद राजीव कुमार सिंह, मनोज शर्मा, पंडित रमेश चंद्र दीक्षित, कमल कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार दीक्षित, गोविद शर्मा, कुंज बिहारी शर्मा, सरोज भारद्वाज, श्रीमती दीक्षित, देवी प्रसाद बर्मा, विवेक यादव, दीपक वर्मा, विपिन शर्मा, विवेक शर्मा, देवेश दीक्षित, पवन दीक्षित, अमित दीक्षित, मनीष दीक्षित, सुमित दीक्षित, बृजेंद्र सिंह, किशन वीर चौधरी, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी