एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर कोच बस, 60 यात्री घायल

दस यात्रियों की हालत गंभीर चार को भेजा गया आगरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर कोच बस, 60 यात्री घायल
एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर कोच बस, 60 यात्री घायल

संवाद सूत्र, महावन (मथुरा): सोमवार दोपहर बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई। बस में करीब डेढ़ सौ यात्री थे। हादसे में पांच दर्जन यात्री घायल हुए हैं।10 की हालात गंभीर है। चार घायलों को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोधपुर के केसी जैन ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस दरभंगा (बिहार) से रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए चली। बस में दरभंगा और मधुबनी जिले के करीब 150 मजदूर सवार थे। ये कोरोना क‌र्फ्यू समाप्त होने के बाद दिल्ली, पानीपत समेत अन्य जिलों में अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117-118 के बीच बस के पिछले पहिए का एक्सल टूट गया। चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस पलटते ही यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। खिड़की भी खुल नहीं पा रही थी। यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़े, तब बाहर निकल कर आए। हादसे में 60 यात्री घायल हो गए। तीसरे पहर तक 19 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र, सीओ सदर गौरव त्रिपाठी, सीओ महावन नीलेश मिश्रा, थाना जमुनापार, वृंदावन, राया, बलदेव और महावन थाने का भी फोर्स पहुंच गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा भी पहुंच गए। बस का चालक भाग गया। सीएमओ रचना गुप्ता, सीएमएस मुकुंद बंसल, जेडी आरके गुप्ता, एसपी सिटी एमपी सिंह, एसडीएम महावन कृष्णानंद तिवारी, कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। सीएमएस ने बताया, चार लोगों की हालत गंभीर होने पर एसएन मेडिकल कालेज आगरा रेफर किया गया है। -ये हुए घायल: दरभंगा जिले के गांव शिवलिग निवासीगण शाहिद, रोशनी, सदरे, गांव सिमरिन निवासीगण नरगिस, नजरुम, गांव कजरा पट्टी निवासी शिवम कुमार, गांव वरही निवासी चांद, गांव भराठी निवासी शिवम, गांव ससखा निवासीगण हुमायूं, नसबूलेन, गांव सरोटघाट निवासी अमित, अजय, विक्की, गांव भपूरा निवासी सुबोध, गांव हनुमान नगर निवासी नरेश, गांव करजापट्टी निवासी राजेश जिला मुजफ्फरपुर के गांव डुमरामा निवासी गोविद कुमार, मधुबनी जिले के गांव सुगौला के निवासी श्यामराम, नेपाल के सुनसर्री इनर्वा निवासीगण लौखी, रुबी, रहीस समेत पांच दर्जन।

एक सीट पर पांच-पांच लोग, गैलरी में भी यात्री

मधुबनी जिले के गांव बांका निवासी आमीर, गांव रसीदपुर निवासी अमरेश राय और दरभंगा के गांव कितुका निवासी राकेश यादव, गांव बहैंटा निवासी सुदेश कुमार ने बताया कि बस की एक-एक सीट पर पांच-पांच लोग बैठे थे। गैलरी में भी यात्री थे। बच्चे और महिलाएं मिलाकर करीब डेढ़ सौ लोग थे। अचानक बस पलट गई। बस चालक भाग गया। उसके खिलाफ लापरवाही से बस चलाने और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने की रिपोर्ट पुलिस दर्ज कराएगी।

-मनोज कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष महावन

chat bot
आपका साथी