रात में सन्नाटा, दिन में भीड़ में टूट रहे सुरक्षा के नियम

डैंपियर नगर की मंगल बाजार में नहीं किया गया शारीरिक दूरी का पालन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:21 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:21 AM (IST)
रात में सन्नाटा, दिन में भीड़ 
में टूट रहे सुरक्षा के नियम
रात में सन्नाटा, दिन में भीड़ में टूट रहे सुरक्षा के नियम

जागरण संवाददाता, मथुरा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर भीड़ कम नहीं हो रही। रात में नौ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, लेकिन दिन में भीड़ सड़कों पर बेपरवाह दिख रही है।

मंगलवार बाजारों की साप्ताहिक बंदी का दिन था। बावजूद इसके होली गेट पर आने -जाने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं दिखी। डैंपियर नगर में लगने वाले मंगल बाजार में कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन होता रहा। यहां बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। ज्यादातर के चेहरे पर मास्क नहीं था। शारीरिक दूरी का ध्यान तो यहां बिल्कुल नहीं रखा गया। जिला अस्पताल में तो हालात और भी खराब दिखे। यहां बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पहुंचे, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए। इससे भी खराब हालात ओपीडी में दिखाई दिए। यहां पंजीकरण कराने के लिए मरीजों की लंबी लाइन थी। कई के चेहरे पर मास्क नहीं था और शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। यहां अस्पताल प्रशासन की ओर से एक व्यक्ति लाउड स्पीकर के जरिए शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करता रहा, लेकिन मरीज इससे बेपरवाह रहे। दूसरी ओर नए बस स्टैंड पर भी कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। दिनभर भीड़-भाड़ के बाद रात नौ बजे जैसे ही क‌र्फ्यू लगा, सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। डीएम नवनीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरी है कि जब भी लोग घरों से निकलें मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी