एक मासूम सवाल की ब्रज में शुरू हुई शूटिग

35 दिन की शूटिग में वृंदावन के अलावा कुछ अंश मथुरा में फिल्माए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:22 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:22 AM (IST)
एक मासूम सवाल की ब्रज में शुरू हुई शूटिग
एक मासूम सवाल की ब्रज में शुरू हुई शूटिग

संवाद सहयोगी, वृंदावन: नोएडा फिल्म सिटी की घोषणा के बाद पहली फिल्म की शूटिग वृंदावन में बुधवार को शुरू हुई। श्रीकृष्ण को भाई मानते हुए एक बालिका पर आधारित इस फिल्म को सामाजिक मान्यताओं पर आधारित बताया गया है।

श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट में शुरू हुई फिल्म के बारे में निर्माता ज्योतिषविज्ञ संतोष उपाध्याय ने कहा फिल्म एक बच्ची के श्रीकृष्ण के प्रति भाई के प्रेम व सामाजिक मान्यताओं पर आधारित है। फिल्म की 35 दिन तक वृंदावन के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिग चलेगी। निर्देशक कमलेश मिश्र ने बताया श्रीकृष्ण के ऊपर आधारित इस फिल्म फिल्मांकन वृंदावन में करके खुशी हो रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया गया है। फिल्म की मुख्य कलाकार नितांशी गोयल ने कहा वृंदावन आकर मुझे भगवान कृष्ण को भाई रूप में अपनाकर शूट करने में अद्भुत आनंद आ रहा है। नितांशी थपकी प्यार की, पेशवा बाजी राव टी वी सीरियल व फिल्म एमएस धोनी आदि में कार्य कर चुकी है। समन्वय करते हुए अनूप शर्मा ने बताया सांसद हेमा मालिनी के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी जी की नोएडा फिल्म सिटी की घोषणा के बाद इस क्षेत्र में पहली फीचर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में मुख्य रूप से निर्माता संतोष उपाध्याय, निर्देशक कमलेश मिश्र, आर्ट डायरेक्टर गोविद, लाइन प्रोड्यूसर रवि सिंह, स्थानीय लाइन प्रोड्यूसर गौरांग, वेशभूषा ऐशा, मेकअप रेणुका, अभिनेत्री गौरांशी गोयल, अभिनेता रोहित तिवारी आदि के साथ 60 सदस्यों की टीम है।

chat bot
आपका साथी