शास्त्रीय संगीत के स्वरों से झंकृत होगा वृंदावन

बिहार पंचमी पर फोगला में शुरू होगा स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:47 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:47 AM (IST)
शास्त्रीय संगीत के स्वरों 
से झंकृत होगा वृंदावन
शास्त्रीय संगीत के स्वरों से झंकृत होगा वृंदावन

संवाद सहयोगी, वृंदावन: ठा. बांकेबिहारीजी का प्राकट्योत्सव हो और वृंदावन में उल्लास न हो, ऐसा संभव नहीं है। स्वामी हरिदास की साधना से प्रसन्न होकर ठा. बांकेबिहारीजी निधिवन राज मंदिर में प्रकट हुए थे। तो निधिवन में तो भोर से ही उल्लास नजर आएगा। ठाकुरजी के प्राकट्य स्थल से लेकर स्वामी हरिदास की समाधि स्थल तक भक्त अपनी साधना के जरिए रिझाएंगे, तो शास्त्रीय संगीतज्ञ भी अपनी साधना के जरिए ठा. बांकेबिहारीजी को बधाई और स्वामी हरिदास को भावांजलि देने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं। ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव पर फोगला आश्रम में दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव में नामचीन संगीतज्ञ अपनी साधना से स्वामीजी को भावांजलि देंगे, तो स्वर, लय और ताल की जुगलबंदी पर वृंदावन झंकृत होता नजर आएगा।

ठा. बांकेबिहारी के प्राट्य दिवस बिहार पंचमी पर संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति द्वारा फोगला आश्रम में 8 दिसंबर से दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीतएवं नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में दिग्गज शास्त्रीय संगीतज्ञ अपनी साधना के जरिए स्वामी हरिदास को भावांजलि और ठा. बांकेबिहारीजी को प्राकट्योत्सव की बधाई देने वृंदावन पहुंचेंगे। पहले दिन समारोह की शुरूआत कथक नृत्य में महारथ हासिल करने वाले पद्म विभूषित पंडित बिरजु महाराज अपने सहयोगियों दीपक महाराज व रागिनी महाराज के साथ कथक के जरिए स्वामीजी को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे तो पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी आवाज का जादू बिखेरकर संगीतप्रेमियों को झूमने पर मजबूर करने को वृंदावन आ रही हैं। महोत्सव के दूसरे दिन 9 दिसंबर को कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह अपने साथियों संग कथक नृत्य के जरिए अपनी साधना का प्रदर्शन करेंगी तो डा. ममता जोशी सूफियाना अंदाज में स्वामीजी महाराज को भावांजलि अर्पित करेंगे। समारोह में देश के दिग्गज राजनेताओं के पहुंचने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी