सेमी कंडक्टर चिप की कमी, गाड़ियों का इंतजार

मांग के अनुरूप शोरूम संचालकों को सिर्फ 50 फीसद कारें बिक्री के लिए मिल पा रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:06 AM (IST)
सेमी कंडक्टर चिप की कमी, गाड़ियों का इंतजार
सेमी कंडक्टर चिप की कमी, गाड़ियों का इंतजार

संवाद सहयोगी, मथुरा : देश में चल रही सेमी कंडक्टर चिप की कमी का असर अब मथुरा आटोमोबाइल्स क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है। मांग के अनुरूप शोरूम संचालकों को सिर्फ 50 फीसद कारें बिक्री के लिए मिल पा रही हैं। वहीं हाल-फिलहाल में शोरूमों पर कार खरीदने आ रहे लोगों को सीएनजी कारों के लिए दो से छह माह तक जबकि डीजल-पेट्रोल कारों के लिए दो से तीन माह की वेटिग दी जा रही है।

मथुरा में कार के करीब 8 से 10 बड़ी कंपनियां के शोरूम व 15-20 आउटलेट्स हैं। त्योहार के सीजन में शोरूमों पर नई कारें खरीदने के लिए लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है, लेकिन ग्लोबल स्तर पर आई सेमी कंडक्टर चिप की वजह से निर्माता कंपनियों के कारों के प्रोडक्शन में देरी हो रही है। ये चिप ताइवान, मलेशिया, जापान, कोरिया, सिगापुर आदि देशों से मंगाई जाती हैं। शोरूम मालिकों का कहना है कि मांग के अनुरूप कंपनियां 50 फीसद गाड़ियां ही भेज पा रही हैं। इस कारण ग्राहकों को समय पर डिलीवरी नहीं मिल पा रही। वहीं कई शोरूमों पर ग्राहकों को दिए जाने वाली छूट व दीपावली आफर भी निरस्त कर दिए गए हैं। सेकेंड हैंड कारों की बढ़ी डिमांड-- चिप की कमी होने के कारण अब लोगों का रुख पुरानी कारों को खरीदने की ओर होने लगा है। विभिन्न आनलाइन साइट्सों व एप के माध्यम से पुरानी कारों की फोटो अपलोड कर ग्राहकों को इनके प्रति आकर्षित किया जा रहा है। वर्जन--

सेमी कंडक्टर चिप की कमी के कारण कंपनियों को नई कारें बनाने में देरी हो रही है। इसी कारण मांग के अनुरूप हमें डिलीवरी नहीं मिल पाने से कुछ माडल्स पर वेटिग भी दी जा रही है। फिलहाल सीएनजी कारों की अधिक मांग है। पीयूष चतुर्वेदी, संचालक, उमा मोटर्स कंपनियों द्वारा कारों की मैन्यूफैक्चरिग कम होने के कारण सप्लाई समय से नहीं मिल पा रही है। इससे व्यवसाय पर प्रभाव जरूर पड़ा है। इस कारण कारों का स्टाक भी पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है जल्द हालात ठीक होंगे। राहुल गहलौत, सेल्स मैनेजर, हेरीटेज होंडा

chat bot
आपका साथी