आवासीय अपार्टमेंट की बिल्डर ने रोकी पेयजल सप्लाई

कोरोना क‌र्फ्यू में घरों में कैद लोगों की बढ़ी बेचैनी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:44 AM (IST)
आवासीय अपार्टमेंट की बिल्डर 
ने रोकी पेयजल सप्लाई
आवासीय अपार्टमेंट की बिल्डर ने रोकी पेयजल सप्लाई

संवाद सहयोगी, वृंदावन: सुनरख मार्ग के लोटस गार्डन होम्स आवासीय अपार्टमेंट में बिल्डर की ओर से यहां रहे रहे लोगों का परेशान करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। अपार्टमेंट में रह रहे लोगों द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बावजूद बिल्डर मनमानी से बाज नहीं आ रहा। अब तीन दिन से आवासीय अपार्टमेंट की पेयजल सप्लाई पूरी तरह बाधित कर दी है। कोरोना क‌र्फ्यू में लोग बाहर भी पानी लेने के लिए नहीं जा सकते। घरों में कैद लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बिल्डर की इस हरकत से परेशान लोगों ने जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बावजूद इसके बिल्डर ने पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की है।

सुनरख मार्ग स्थित लोटस गार्डन होम्स आवासीय अपार्टमेंट के निवासी एमएस चौहान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि बिल्डर धर्मेंद्र गिरि ने पिछले तीन दिन से अपार्टमेंट में पेयजल सप्लाई बाधित कर रखी है, जिससे अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना क‌र्फ्यू चल रहा है, ऐसे में लोग बाहर से भी पानी नहीं मंगवा सकते हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद चौहान ने बताया इससे पहले भी पेयजल सप्लाई बाधित कर दी गई थी। जिला प्रशासन, पुलिस और विकास प्राधिकरण से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। मामले में जब बिल्डर धर्मेंद्र गिरि से वार्ता करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी