बना रिकार्ड, एक दिन में 10591 लोगों लगा टीका

अब तक जिले में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीनजिले के 40 गांव में शिविर लगाकर टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:26 AM (IST)
बना रिकार्ड, एक दिन में 10591 लोगों लगा टीका
बना रिकार्ड, एक दिन में 10591 लोगों लगा टीका

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत रिकार्ड टीकाकरण दर्ज हुआ है। अभी तक एक दिन में दस हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि उनका लक्ष्य एक दिन में 15 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का है।

मंगलवार को जिले में 117 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें से 40 शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों का उत्साह बहुत कम देखने को मिला था। इसको लेकर जिम्मेदारों ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम प्रधान को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई। इसके बाद दूसरे दिन ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। लोगों को बुला-बुलाकर टीका लगवाया गया। जिसकी वजह से स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्य के करीब पहुंचने में कामयाबी मिली। हालांकि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एक दिन में 15 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि शासन की ओर से एक दिन में 12 हजार टीका लगाए जाने के लिए कहा गया है। जिसके तहत पहले चरण में चार विकास खंड में 40 केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा टीकाकरण हुआ है। ग्रामीण इसी तरह से उत्साह दिखाते रहे तो हम बहुत जल्द पूरे जिले में टीकाकरण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मंगलवार को पहला टीका 9967 लोगों को लगाया गया है, जबकि दूसरा टीका 624 लोगों ने लगवाया है।

chat bot
आपका साथी