टीका उत्सव में टूटा रिकार्ड, 6772 ने लगवाया टीका

6598 को लगी पहली डोज दूसरी को पहुंचे 174 बुजुर्गसंक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के टीकाकरण को बढ़ रहा उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:23 AM (IST)
टीका उत्सव में टूटा रिकार्ड, 6772 ने लगवाया टीका
टीका उत्सव में टूटा रिकार्ड, 6772 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, मथुरा: जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता भ आ रही है। सोमवार को टीका लगवाने वालों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में 6772 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 174 ने दूसरी, जबकि 6598 ने पहली डोज का टीका लगवाया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 से 14 अप्रैल टीका उत्सव मनाया जा रहा है। 63 केंद्रों पर 77 सत्र में टीकाकरण किया गया। इनमें 22 निजी हास्पिटल भी शामिल रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख टीकाकरण कराने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अभी तक एक दिन में अधिकतम 5200 लोगों को टीका लगा था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज दस हजार लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। नगर निगम ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

मथुरा : नगर निगम ने कोरोना संक्रमण रोकने को बैंक, अस्पताल, बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालय, कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया।

अंतापाड़ा, इलाहाबाद बैंक, सौख अड्डा, भारतीय स्टेट बैंक, गोविद गंज, कृष्णापुरी, राया रोड, आंबेडकर कालोनी, लोहवन, होली गेट, छत्ता बाजार, दलपत खिड़की, गताश्रम टीला, रतन कुंड, मानिक चौक, नारी निकेतन, चौक बाजार क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार चलेगा। गलती में करें सुधार, मास्क पहनकर कोरोना को दें मात

जासं, मथुरा: आइएमए के अध्यक्ष डा. नगेंद्र गौड़ का कहना है कि

हम लोग मान बैठे थे कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है, जिसकी वजह से हमने मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना छोड़ दिया। पूर्व की तरह हम लोग रहने लगे। आम आदमी द्वारा बरती गई लापरवाही का कोरोना वायरस से फायदा उठाया, जिसकी वजह से नाइट क‌र्फ्यू झेलना पड़ रहा है। फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं है कि अभी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। हम चिकित्सक पूरे दिन मास्क लगाकर मरीजों को देख रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वैक्सीन लगने के बाद भी बार-बार हाथ धो रहे हैं। ठीक इसी तरह से आम आदमी को भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा। ऐसा नहीं किया तो आने वाले दिनों में हालात बहुत खराब हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी