कोविड-19 की उड़ रही धज्जियां

बस स्टैंड से लेकर प्रमुख चौराहा पर लगी रहती है भीड़ ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर चालक सवारियों से भरकर चला रहे अपने वाहन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:17 AM (IST)
कोविड-19 की उड़ रही धज्जियां
कोविड-19 की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना क‌र्फ्यू की घोषणा की है, लेकिन मथुरा में कोरोना क‌र्फ्यू का असर दिखाई नहीं दे रहा है। सुबह से लेकर शाम तक शहर के अंदर लोग सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। ई-रिक्शा चालक हो या फिर थ्री व्हीलर सभी में सवारी ठूस-ठूस कर भरी रहती हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।

शनिवार को बस स्टैंड पर खड़ी भीड़ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रही थी। लोगों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही थीं। यहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में भी यात्री भरे थे। जब वह बस स्टैंड पर ई-रिक्शा में बैठ रहे थे। तो यहां भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इसके अलावा गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर चौराहा, टैंक चौराहा पर दोपहर के समय भी भीड़ देखने को मिली। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि शहर में कोरोना क‌र्फ्यू का पालन हो रहा है। पुलिसकर्मी दुकानों को जरूर सुबह 11 बजे तक बंद करा देते हैं, लेकिन बाइक पर घूमने वाले युवाओं को लेकर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। स्टेट बैंक चौराहा हो या फिर होली गेट। यहां एक दो पुलिसकर्मी और होमगार्ड तो दिखाई देते हैं, लेकिन वह किसी को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाते। इनके सामने भी ई-रिक्शा चालक छह-सात सवारियों को बैठाकर इधर से उधर दौड़ रहे हैं। गलियों की दुकानों पर जुटी रहती है भीड़ : शुरुआती दिनों में तो गली -मुहल्लों की दुकानों पर कोरोना क‌र्फ्यू का असर दिखाई दिया था, लेकिन अब तो वह दिनभर दुकानें खुल रही हैं। मुहल्ले के अधिकांश लोग इन्हीं दुकानों पर जमघट बनाकर खड़े देखने को मिलते हैं। यह लोग कोविड-19 की गाइड लाइन की न केवल धज्जियां उड़ाते हैं, बल्कि संक्रमण को भी फैलाने का काम करते हैं। इसलिए समूह में खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से उदासीनता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी