चार लाख गांव के 17 करोड़ घरों से राममंदिर को होगा चंदा

योजना का उद्देश्य मंदिर निर्माण में आर्थिक अभाव न हो और हर हिदू का हो सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:50 AM (IST)
चार लाख गांव के 17 करोड़ घरों 
से राममंदिर को होगा चंदा
चार लाख गांव के 17 करोड़ घरों से राममंदिर को होगा चंदा

संवाद सहयोगी, वृंदावन: विश्व हिदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री दिनेश जी ने कहा अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मंदिर निर्माण के आर्थिक अभाव सामने न आएं और देश के हर हिदू को मंदिर अपना महसूस हो। इसके लिए विहिप 15 जनवरी से 27 फरवरी तक देशभर के चार लाख गांव के 17 करोड़ हिदुओं के घर जाकर धनसंग्रह करेगी।

रेतियाबाजार स्थित श्रीजी की बड़ी कुंज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम आए विहिप नेता दिनेशजी ने शुक्रवार को कहा जिस प्रकार श्रीराममंदिर आंदोलन के लिए विहिप ने धन संग्रह किया। उसी तर्ज पर अब मंदिर निर्माण के लिए विहिप धन संग्रह करने को अभियान चलाएगी। कहा, इस धन संग्रह की मूलभावना ये भी है कि लोग इस मंदिर से अपनी इस भावना के साथ जुड़ें कि मंदिर निर्माण में उनका भी सहयोग रहा है। उदाहरण देते हुए दिनेशजी ने कहा जिस तरह बिड़ला परिवार ने देशभर में लक्ष्मीनारायण मंदिर बनवाए। लेकिन, उन मंदिरों को लोग आज भी बिड़ला मंदिर के नाम से जानते हैं। रामलला हर हिदू के भगवान हैं, तो हर हिदू का सहयोग उनके मंदिर में होना चाहिए। कहा, करीब तीन साल में मंदिर के मूल गर्भगृह में रामलला विराजमान हो जाएंगे। प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण कानून पर दिनेशजी ने कहा, ये कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए। चाहे किसी भी दल की सरकार हो। इस कानून से जो विधर्मी, पापाचारी हैं, उनपर काबू पाया जा सकेगा। हिदू बहू-बेटियों, माताओं-बहनों का बचाव होगा। इसके लिए हिदू समाज को जागरूक होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी