रालोद नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश

मुड़लिया में पुलिस पर किए हमले में थे शामिल दस आरोपित भेजे गए जेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:49 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:49 AM (IST)
रालोद नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश
रालोद नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश

जागरण संवाददाता, मथुरा: मुड़लिया गांव में नौहझील पुलिस पर हुए हमले में फरार चल रहे राष्ट्रीय लोकदल के नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बुधवार को पुलिस ने दस आरोपितों को जेल भेज दिया। पांच दर्जन हमलावरों की पहचान कर ली गई है।

नौहझील थाना क्षेत्र में गांव मुड़लिया में रालोद समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार सोनू प्रधान और गीतेश ने मंगलवार को पंचायत बुलाई थी। संतोष नौहवार के मकान के पास खेत में दावत का कार्यक्रम का भी रखा गया था। पंचायत और दावत का कार्यक्रम की प्रशासन से मंजूरी नहीं ली गई। कार्यक्रम रोकने गई थाना नौहझील पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया था। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने 20 लोगों को नामजद करते हुए 150 -200 अज्ञात के खिलाफ थाना नौहझील में रिपोर्ट दर्ज कराई। रालोद नेता योगेश नौहवार का भी नाम आरोपितों में शामिल है। एसपी देहात श्रीश्चंद्र ने बताया, पुलिस ने दोपहर में राधापुरम एस्टेट स्थित आरोपित रालोद नेता योगेश नौहवार के आवास पर दबिश दी, वह घर पर नहीं मिला। आरोपित के छिपे होने के संभावित सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थाना नौहझील इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया, मुड़लिया निवासीगण योगेंद्र, महेंद्र प्रताप, विकास, सुनील, राहुल, गांव जटपुरा निवासीगण चतुर सिंह, सुभाष चौधरी जितेंद्र चंद्रपाल, गढ़ी कोलाहार निवासी ब्रह्मपाल और शंकरगढ़ी निवासी कलुआ को मुडलिया गांव से घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था। सभी को आज जेल भेज दिया गया। अज्ञात आरोपितों में से पांच दर्जन की पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी