कोरोना की शांति को शतचंडी महायज्ञ में दी पूर्णाहुति

फोटो नंबर- 117 -कोरोना महामारी व विश्व कल्याण की भावना से आयोजित हुआ यज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:35 AM (IST)
कोरोना की शांति को शतचंडी 
महायज्ञ में दी पूर्णाहुति
कोरोना की शांति को शतचंडी महायज्ञ में दी पूर्णाहुति

संवाद सहयोगी, वृंदावन: शारदीय नवरात्र में कोरोना महामारी पर काबू पाने के साथ विश्व कल्याण की भावना को लेकर शुरू हुए शतचंडी महायज्ञ में सोमवार को पूर्णाहुति दी।

गोपीनाथ बाजार स्थित कृष्णकाली पीठ में शारदीय नवरात्र पर पीठाधीश्वर डा. केशवाचार्य के सान्निध्य में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया। महायज्ञ के पूरे होने पर डा. केशवाचार्य ने बताया कि मंदिर में हर नवरात्र पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण की भावना के साथ किया जाता है। वर्तमान में दुनिया कोरोना से ग्रसित है। इसलिए इस बार खासकर कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना मां भगवती से की गई थी। बताया कि द्वापरकाल में भगवान श्रीकृष्ण ने इसी स्थान पर कालीरूप में दर्शन दिए। तभी से इस स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण कालीरूप में भक्तों को दर्शन देकर कल्याण कर रहे हैं। पूर्णाहुति में नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद राधाकृष्ण पाठक, डा. विनोद बनर्जी, राजेंद्र द्विवेदी, विजय मिश्र, मदनगोपाल बनर्जी, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी