बेटियों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ना सराहनीय: मूर

आस्ट्रेलिया के शार मूर ने की सांदीपनि मुनि स्कूल से जुड़ने की घोषणा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:11 AM (IST)
बेटियों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ना सराहनीय: मूर
बेटियों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ना सराहनीय: मूर

वृंदावन, जासं। आस्ट्रेलिया के पत्रकार एवं मोटिवेशनल वक्ता शार मूर ने अपने ग्रुप के साथ सोमवार को सांदीपनि मुनि स्कूल का भ्रमण कर, यहां बालकों को मिल रही शिक्षा के बारे में जानकारी ली।

आस्ट्रेलिया से प्रकाशित वाईमेग पत्रिका जो लाइफ स्टाइल और व्यापार पर आधारित है की फाउंडर सीईओ मूर ने कहा वह नई दिल्ली में वूमन इकॉनामिक्स फोरम कांफ्रेंस में भाग लेने भारत आई हैं। 2015 में न्यूयार्क के गोल्ड इंटरनेशनल स्टीवी अवार्ड, वूमन आफ द डिकेड अवार्ड 2018, के अलावा दिल्ली में डब्ल्यूडीएफ अवार्ड से सम्मानित मूर ने लोगों को दुख, असुरक्षा और डिप्रेशन से किस तरह लड़कर सफलता पाई जा सकती है, इसके बारे में बताया। कहा कि वे अब सांदीपनि मुनि स्कूल से जुड़ी हैं। स्कूल द्वारा बालिका शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। गरीब बालिकाओं को शिक्षित बनाकर मुख्य धारा में स्थापित करने का संस्था का कार्य नेक है। भारत के समाज में काफी परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने छात्राओं से कहा खुद पर भरोसा करना सीखें और अपने सपने पूरे करने का प्रयास करें। मूर के साथ टीम में किलारा एंड एसोसिएट की निदेशक किरन खन्ना, वाईमेग पत्रिका की निदेशक रस मूर, बिजनेस कोच टेमी पीयर, रोबिन रेडक्लिफ, निकुंजवासनी देवी, श्यामा, साक्षी, श्रेया मौजूद रहे। संचालन पार्थसारथी ने किया।

chat bot
आपका साथी