विदेशों में भी निर्यात किए जाएं मथुरा में बने उत्पाद : हेमा मालिनी

वेटेरिनरी के सभागार में वाणिज्य सप्ताह के अंर्तगत हुई एक्सपोर्टर्स कान्क्लेव सांसद ने किया उद्यमियों व हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:26 AM (IST)
विदेशों में भी निर्यात किए जाएं मथुरा 
में बने उत्पाद : हेमा मालिनी
विदेशों में भी निर्यात किए जाएं मथुरा में बने उत्पाद : हेमा मालिनी

संवाद सहयोगी, मथुरा : शुक्रवार को सांसद हेमामालिनी ने कहा कि एक समय ऐसा था कि सभी आयात की गई वस्तुओं पर ही निर्भर थे, लेकिन आज सभी को इस बात का गर्व है कि हमारे देश के उद्यमियों ने आत्मनिर्भर बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार किया है। विदेशों में भी मथुरा में बने उत्पादों का निर्यात किया जाए।

वह वेटेरिनरी विवि के किसान भवन सभागार में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वाणिज्य सप्ताह के अंर्तगत हुई एक्सपोर्टर्स कान्क्लेव को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मथुरा में तैयार हो रहे उत्पादों को जिले से बाहर तथा विदेशों में भी निर्यात किया जाए। उन्होंने वहां उद्यमियों व हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके उत्पादों व कलाकृतियों की सराहना की। संयुक्त आयुक्त उद्योग, आगरा अमिता वर्मा रस्तोगी ने विभाग द्वारा निर्यातकों व उद्यमियों को निर्यात संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के मुकेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि पोशाकों को विदेश में निर्यात किए जाने के प्रयास हों, साथ ही मथुरा के विशेष उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि विदेशों में इनकी मांग बढ़े। जीएसटी, अग्निशमन विभाग, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन आफ इंडिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नाबार्ड तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विद्युत सुरक्षा अधिकारी, ओडीओपी कंसल्टेंट मनीषा पांडेय द्वारा सभी को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं तथा नियमों से अवगत कराया गया। वेटेरिनरी विवि के कुलपति डा. जीके सिंह, सीडीओ डा. नितिन गौड, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय भी उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने व आभार व्यक्त उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार ने किया। 10 इंड्रस्टीज ने किया 735 करोड़ का निर्यात

पिछले वर्ष कोरोना के समय में भी सिर्फ 10 इंड्रस्टीज ने 735 करोड़ रुपये का निर्यात मथुरा जिले से किया है। इनमें से एक कंपनी अकेले 550 करोड़ का निर्यात कर चुकी है। यह इंड्रस्टीज पैकेजिग पर कार्य करती है।

chat bot
आपका साथी