दूर होगी समस्या, उम्मीदवार दे रहे भरोसा

ग्राम पंचायत खानपुर नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवारों की साफ हुई स्थिति देर रात तक चल रही चौपाल ग्रामीण कर रहे मंथन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:22 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:22 AM (IST)
दूर होगी समस्या, उम्मीदवार दे रहे भरोसा
दूर होगी समस्या, उम्मीदवार दे रहे भरोसा

संवाद सूत्र, महावन: चुनावी तारीख नजदीक आने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है। उम्मीदवारों ने भी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव की तस्वीर साफ कर दी है। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों तथा गांव की समस्याओं को लेकर अब मतदाता मंथन कर रहे हैं। सुबह-शाम ग्रामीण क्षेत्रों में सज रही चौपालों पर ग्रामीण समस्याओं को उठा रहे हैं, तो वहां पहुंच रहे उम्मीदवार निस्तारण का आश्वासन दे रहे हैं। ग्राम पंचायत खानपुर में खारे पानी की प्रमुख समस्या है। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें मौका मिला तो वह इस समस्या को किसी भी तरह हल कराकर ही सांस लेंगे।

बुधवार को दैनिक जागरण की टीम महावन तहसील के विकास खंड बलदेव की ग्राम पंचायत खानपुर पहुंची। यहां टीम ने एक घर के बाहर बैठे ग्रामीणों से गांव के चुनाव को लेकर चर्चा की। गुलाब सिंह, हुकुम सिंह और मुन्ना लाल ने कहा कि वोट तो उनको देना ही है, लेकिन वह चाहते हैं कि जो ग्रामीणों की तरफ देखे। सरकारी योजनाओं का उन्हें लाभ मुहैया कराए। गांव की समस्याओं को लेकर भागदौड़ कर सके। अधिकारी और नेताओं के पीछे लगकर अपने कार्य करा सके। इस तरह का प्रधान होना चाहिए। लालता प्रसाद, हाकिम सिंह और शिव कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले तो सभी आश्वासन देते हैं, जो चुनाव जीतने के बाद भी अपनी बातों पर खरा उतर सके। ऐसा उम्मीदवार होना चाहिए। मनीष कुमार और वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। पोखर की सफाई न होने से ओवर फ्लो हो रही है। अब पोखर में पानी सड़ने लगा है, जिससे दुर्गंध उठने लगी है। पोखर के आसपास होकर निकलना भी मुश्किल हो गया है। राजेश और सुशील कुमार ने बताया कि अब उम्मीदवारों की स्थिति तो साफ हो गई है। ग्रामीण आपसी मंत्रणा कर रहे हैं कि किस उम्मीदवार को चुनाव जिताकर भविष्य में अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसको लेकर देर रात तक चर्चा हो रही हैं। अंतिम निर्णय एक-दो दिन में लिया जाएगा। ये हैं गांव की प्रमुख समस्याएं

- पूरी पंचायत में है खारा पानी।

- पोखर ओवर फ्लो हो रही है।

- गांव के अधिकांश हैंडपंप खराब हैं।

- ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

- पंचायत घर तो दूर सुलभ शौचालय तक का नहीं हुआ निर्माण।

एक नजर में

04 हजार है पंचायत की आबादी।

1200 वोटर हैं पंचायत में।

500 महिला वोटर हैं।

700 पुरुष वोटर हैं।

chat bot
आपका साथी