रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश

फेरी लगाने वालों ने बंद मकान देखकर की थी चोरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:57 AM (IST)
रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश
रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, मथुरा: शहर की घीया मंडी में रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद मकान से हुई चोरी का शनिवार को कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। फेरी लगाने वालों ने बंद मकान को निशाना बनाया था। किशोरी रमण इंटर कालेज मार्ग के मोड़ से शुक्रवार रात चार चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चुराया सामान भी बरामद हुआ है।

अखंड ज्योति कार्यालय के सामने घीया मंडी निवासी योगेश कुमार अपने मकान का ताला लगाकर कोरोनाकाल में नोएडा अपने स्वजन के पास रहने के लिए चले गए थे। छह जून को लौटकर आए, तब उनको चोरी की जानकारी हुई। चोर मकान से पानी की फिटिग के पाइप, टोंटी, पंखा तक खोलकर ले गए थे। इंस्पेक्टर कोतवाली सूरज प्रकाश ने बताया, कसाई पाड़ा भार्गव गली निवासीगण फहीम, शौकीन, अहीरयान गली निवासी सिराजुद्दीन और कल्ल मल्लू कारखाने के बराबर वाली गली दरेसी रोड निवासी नियाज आलम को शुक्रवार रात को किशोरी रमण इंटर कालेज मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया, वह दिन में फेरी लगाने का काम करते थे। इसी दौरान वे बंद मकान की तलाश कर उसकी रेकी करते थे। रात में मकान का ताला तोड़कर चोरी करते थे। चुराए गए सामान को अपने साथी कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपितों की निशानदेही पर एक सीपीयू, चार पानी की टोंटी, एक स्टेब्लाइजर, एक इन्वर्टर, बैटरी, दो सीलिग, एक टेबिल फेन और एक सिलाई की मशीन बरामद की गई है। चारों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी