आइजी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस, खंगालेगी खुशबू का केस

दस साल बाद अपहृत खुशबू के मिलने के मामले में अब पुलिस सक्रिय हुई ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 05:44 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 05:44 AM (IST)
आइजी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस, खंगालेगी खुशबू का केस
आइजी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस, खंगालेगी खुशबू का केस

जागरण संवाददाता, मथुरा : दस साल बाद अपहृत खुशबू के मिलने के मामले में अब पुलिस सक्रिय हुई है। आइजी के निर्देश के बाद जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई है। अब न्यायालय में पुलिस खुशबू का केस फिर खंगालेगी। केस के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

30 नवंबर 2010 को हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम से चार वर्षीय खुशबू का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में खुशबू के पिता उदयवीर सिंह ने पड़ोसी राजेंद्र सिंह पर शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और फरवरी 2011 में इस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया। उधर, अपहृत खुशबू किसी तरह बड़ोदरा में सौदागरों के हाथ लग गई। बड़ोदरा निवासी विमल नंदकिशोर दीक्षित ने खुशबू को दो रिक्शा चालकों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस के जरिए गोद ले लिया। दस साल बाद विमल दीक्षित ने खूशबू के स्वजन का पता लगाया और लक्ष्मी नगर में रह रहे स्वजन से मिलवाया। फिलहाल खुशबू बड़ोदरा में कैंसर पीड़ित विमल दीक्षित की तीमारदारी कर रही है। जागरण की पहल के बाद इस मामले में आइजी जोन ए सतीश गणेश ने आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए तो जिले की पुलिस भी हरकत में आई। अब सोमवार को पुलिस न्यायालय में खुशबू का केस खंगालेगी। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना पुलिस को कोर्ट में केस की स्थिति देखने के निर्देश दिए गए हैं, केस का अध्ययन करने के बाद उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी