52 हजार हेक्टेयर में होगी धान की रोपाई

ब्लाक स्तरीय राजकीय गोदामों से किसानों को मिलेगा अनुदान पर बीज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:34 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:34 AM (IST)
52 हजार हेक्टेयर में होगी धान की रोपाई
52 हजार हेक्टेयर में होगी धान की रोपाई

जागरण संवाददाता, मथुरा: खरीफ की मुख्य फसल धान का बीज किसानों को अनुदान पर मिलेगा। कृषि विभाग को चार सौ कुंतल बीज प्राप्त हो गया है। इसकी आपूर्ति ब्लाक स्तरीय बीज गोदामों पर करा दी गई है। इस बार करीब 52 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई होगी। रोपाई के लिए नर्सरी डालने का कार्य 20 मई के बाद आरंभ हो जाएगा।

खरीफ सीजन में यहां धान और बाजार की मुख्य फसलें हैं। धान का बीज कृषि विभाग को प्राप्त हो गया है, जबकि अभी बाजरा का बीज नहीं मिल पाया है। बाजरा की बुवाई का कार्य जुलाई में होगा। जिला कृषि अधिकारी डा. रामतेज यादव ने बताया, धान का चार सौ कुंतल बीज मिला है। इस बीज से 52 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई के लिए नर्सरी तैयार की जा सकती है। नर्सरी डालने का कार्य 20 मई के बाद होगा। किसानों को 1509 प्रजाति का बीज पचास फीसद अनुदान पर मिलेगा। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा। किसानों को बीज की पूरा मूल्य पहले जमा करना होगा, अनुदान बाद में उनके बैंक खातों में आएगा। किसान अपना पंजीकरण कराकर ब्लाक स्तरीय राजकीय बीज गोदाम से बीज ले सकते हैं। उन्होंने बताया, मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए किसानों को अनुदान पर ढैंचा का भी बीज दिया जाएगा। जिले में 150 कुंतल ढैंचा का बीज मिला है। इसकी बुवाई कर किसान हरी खाद के रूप में प्रयोग कर सकते है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया, धान का बीज 45 रुपये और ढैंचा का बीज 55 रुपये किलो मिलेगा।

chat bot
आपका साथी