अब जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच

जिला क्षय रोग अधिकारी को कल लखनऊ में हैंडओवर की जाएगी मशीन कोरोना के बढ़ते संक्रमण में विराम लगाने का काम करेगी ट्रूनॉट मशीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:20 AM (IST)
अब जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच
अब जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शहर के लिए अच्छी खबर है। जिले को एक ट्रूनॉट (2 माड्यूल) मशीन मिलने वाली है। इस मशीन से कोविड 19 के इमरजेंसी सैंपलों की जांच हो सकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मशीन आगामी सप्ताह तक अपना कार्य करना शुरू कर देगी।

दरअसल, ट्रूनॉट मशीन राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल को मुहैया कराई जा रही है। आम दिनों में यह मशीन क्षय रोगियों की जांच के लिए काम करती है, लेकिन इन दिनों कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोग भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। इसलिए वर्तमान हालातों को देखते हुए इस मशीन का प्रयोग कोविड-19 की जांच में किया जाएगा। राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक ने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं कि वह तीन जून को लखनऊ पहुंचें। उन्हें चार जून को मशीन मुहैया कराई जाएगी। जिसे लखनऊ से जिला अस्पताल तक लेकर जाना जिला क्षय रोग अधिकारी की जिम्मेदारी है। मथुरा पहुंचने पर वह मशीन को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरएस मौर्या को हैंडओवर करेंगे। एक रूम में किया जाएगा शिफ्ट

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन को एक अलग रूम में शिफ्ट किया जाएगा। यहां मशीन से इमरजेंसी कोविड 19 के सैंपलों की जांच की जाएगी। हालांकि आम आदमी के सैंपल आगरा के जालमा लैब में भेजे जाते रहेंगे। गंभीर मामलों की जांच मशीन से होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह में मशीन अपना कार्य करना शुरू कर देगी। वर्जन

चार जून को ट्रूनॉट मशीन हमें हैंडओवर होगी। इस मशीन से इमरजेंसी में होने वाली कोविड 19 की जांच हो सकेंगी। इसके अलावा यह मशीन क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में भी सहयोगी रहेगी।

-डॉ. संजीव यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी, मथुरा

chat bot
आपका साथी