अब पात्रों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, शुरू हुआ अभियान

अभी तक 43951 लाभार्थी परिवारों के बने हैं 118962 कार्ड नौ अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव बनाए जाएंगे कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:29 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:29 AM (IST)
अब पात्रों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, शुरू हुआ अभियान
अब पात्रों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, शुरू हुआ अभियान

जागरण संवाददाता, मथुरा: अब हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया है, जो 26 जुलाई से नौ अगस्त तक चलेगा। जिसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा।

सोमवार को सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है। पात्रों को आयुष्मान कार्ड शिविर तक लाने तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिले में 11.91 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल है। इसमें से 43,951 लाभार्थी परिवारों के 1.18 लाख कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि शेष छूटे पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। अब नौ अगस्त तक सभी ग्राम, शहरी क्षेत्रों में अभियान चलेगा। नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा. मुनीष पौरुष ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक टीम द्वारा रोज 100 कार्ड बनाए जाएंगे। - 1450 बीमारियों का इलाज संभव-

योजना के तहत कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निश्शुल्क कराया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीं है। एक कार्ड बनवाने पर पांच रुपये और एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपये फीस देनी होगी। पात्रता की इस तरह करें जांच

- निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल करके।

- अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से भी जानकारी ले सकते हैं।

- जनसेवा केंद्र से पता कर सकते हैं।

- अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी