नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण

पानीगांव पहुंच होम आइसोलेट मरीज का लिया हालचाल केशवधाम सामुदायिक केंद्र में 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर का किया लोकार्पण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:37 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:37 AM (IST)
नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, वृंदावन: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को शासन और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। नोडल अधिकारी ने रविवार को कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही पानीगांव में होम आइसोलेट एक मरीज के घर पहुंचकर बचाव व एहतियात की सलाह दी। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक अस्पताल में 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर का भी लोकार्पण किया।

सूबे में फैल रहे कोरोना संक्रमण से उपजे हालात का सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद जिलेवार दौरा कर जायजा ले रहे है। तो ग्राउंड जीरो पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। जिले के नोडल अधिकारी डा. मयूर माहेश्वरी रविवार को कोविड केंद्रों के निरीक्षण पर निकले। डा. माहेश्वरी का काफिला सबसे पहले केशवधाम स्थित केशवदेव हेडगेवार सामुदायिक अस्पताल पहुंचा। जहां हाल ही में तैयार किए कोविड यूनिट का जायजा लिया और चिकित्सकों से जानकारी हासिल की। नोडल अधिकारी ने पेप्सिको कंपनी द्वारा प्रदान किए गए 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा सामुदायिक केंद्र में 30 बेड कोविड केयर के लिए रखे गए हैं, जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या 50 तक बढ़ाई जाएगी। जीएलए ग्रुप व बसेरा ग्रुप के सहयोग से आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। पेप्सिको ग्रुप ने भी 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। सभी का सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है जिले में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। नोडल अधिकारी का काफिला पानीगांव निवासी रामवीर के घर पहुंचा। जहां उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव को एहतियात बरतने की सलाह दी। गांव में चिन्हित किए गए कोरोना मरीजों से होम आइसोलेट होने की अपील की। डीएम नवनीत सिंह चहल, सीएमओ डा. रचना गुप्ता, एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी