व्यापारियों के हितों के लिए नहीं सोचती कोई भी सरकार : कंछल

उप्र प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई ने बांटे सदस्यता प्रमाण पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:27 AM (IST)
व्यापारियों के हितों के लिए नहीं सोचती कोई भी सरकार : कंछल
व्यापारियों के हितों के लिए नहीं सोचती कोई भी सरकार : कंछल

संवाद सहयोगी, मथुरा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई ने 48वें स्थापना दिवस पर अग्रवाटिका में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में 100 व्यापारियों को सदस्यता प्रमाण पत्र बांटे। प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारियों के हित में कोई भी सरकार नहीं सोचती है।

बनवारी लाल कंछल ने कहा कि हमारे व्यापार और टैक्स से सरकार, शासन-प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं चलती हैं। लेकिन व्यापारी के हितों के लिए कोई भी सरकार गंभीरता से क्यों नहीं सोचती। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी डा. गौरी शंकर ने उनके विभाग द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न किए जाने का भरोसा दिलाया। उप्र को-ओपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन चौ. तेजवीर सिंह ने व्यापारियों को देश-प्रदेश की दशा और दिशा तय करने वाला तंत्र बताया। प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी अपनी समस्याओं और सुझावों को क्षेत्रीय कमेटी व महानगर कमेटी के माध्यम से प्रदेश स्तर तक अपनी बात रखें, इनका त्वरित समाधान होगा। विगत दिनों व्यापारी से हुई लूट का शीघ्र पर्दाफाश करने पर सीओ सिटी अभिषेक तिवारी का प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने दुशाला ओढ़ाकर सम्मान किया। महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत कर पिछले चार वर्षों में व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया। शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल व कंचन लाल सर्राफ तथा प्रांतीय मंत्री पं. योगेश द्विवेदी ने दीप जलाकर किया। संचालन महानगर महामंत्री अंशुल अग्रवाल ने किया। इन प्रस्तावों पर बनी सहमति--

सम्मेलन में कोरोना काल में मृत व्यापारियों को दस लाख रुपये का अनुदान देने, लाकडाउन के समय बंद रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विद्युत बिलों को माफ करने तथा आनलाइन व्यापार की नियमावली को सख्त कर उन पर जीएसटी, फूड कारपोरेशन, बांट-माप विभाग व श्रम विभाग की सभी अहर्ताओं को लगाए जाने के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। ये रहे मौजूद--

सम्मेलन में जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, जिला महामंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी, युवा जिलाध्यक्ष जीतू प्रजापति, युवा महानगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य गिरधारी लाल अग्रवाल, सुरेश चौधरी, सतीशचंद्र अग्रवाल, राम चौधरी, हरिशंकर, मलिक अरोड़ा, महेश काजू, ताराचंद अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी