कोसीकलां में बनेगा एक और विद्युत उपकेंद्र

संवाद सूत्र, कोसीकलां: क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग का एक और विद्युत उपकें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 11:27 PM (IST)
कोसीकलां में बनेगा एक और विद्युत उपकेंद्र
कोसीकलां में बनेगा एक और विद्युत उपकेंद्र

संवाद सूत्र, कोसीकलां: क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग का एक और विद्युत उपकेंद्र बनने जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत यहां उपकेंद्र बनाया जाना है। हालांकि इसके लिए विभाग को जमीन नहीं मिल पा रही है। विभाग नगर पालिका से इसके लिए जमीन की मांग कर रहा है।

कस्बा एवं क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने की दिशा में विभाग को एक और विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाने की अनुमति मिल गई है। विभाग के अनुसार कोसी इलाके में 33-11 केवी का विद्युत उपकेंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। शासन स्तर से यह प्रस्ताव पास भी हो गया है। अब इसके लिए केवल करीब 300 वर्ग मीटर की जमीन चाहिए। विभागीय अधिकारी इस उपकेंद्र को पहले उपकेंद्र के विपरीत दिशा में बनाना चाहते हैं। ताकि आधे- आधे शहर को आपूर्ति अलग- अलग दोनों उपकेंद्रों से मिल सके। वहीं अगर एक उपकेंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो दूसरे उपकेंद्र से आपूर्ति सुचारु की जा सके। कोसी- नंदगांव रोड स्थित उपकेंद्र पर देहात एवं कस्बा के करीब आठ फीडरों का भार है। जिसके चलते आए दिन यहां समस्याएं आती रहती है। अगर नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित हो जाएगा तो विद्युत भार बंट जाएगा और दोनो उपकेंद्र समुचित कार्य करेंगे। इसी को देखते हुए विभागीय अधिकारी अब जमीन की तलाश में जोर शोर से जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें नगर पालिका से जमीन नहीं मिली है। एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि हमने नगर पालिका को जमीन के लिए कहा है । लेकिन वहां से अभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी