नए रिक्रूटर्स को संक्रमण से इलाज के बाद मिली छुट्टी

शनिवार को 16 जवानों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:33 AM (IST)
नए रिक्रूटर्स को संक्रमण से इलाज  के बाद मिली छुट्टी
नए रिक्रूटर्स को संक्रमण से इलाज के बाद मिली छुट्टी

जागरण संवाददाता, मथुरा: पुलिस में नए भर्ती हुए जवान अपनी नियुक्ति के दिन ही कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिन्हें प्रशासन की ओर से कोरोना इलाज के लिए केएम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। शनिवार को 16 जवानों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सभी जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वाइन करके समाज और देश की सेवा करने को उत्सुक दिखे। इस अवसर पर केएम मेडिकल कालेज के चेयरमैन किशन सिंह ने डाक्टरों की टीम और स्टाफ की तारीफ करते हुए बताया कि हमें गर्व है कि हम लोगों की सेवाएं कर पा रहे हैं। सरकार के कोरोना के खिलाफ इस आंदोलन में उसका साथ दे पा रहे हैं। अधीक्षक डा. डीडी वर्मा ने भी स्टाफ और डाक्टरों की तारीफ की।

29 पाजिटिव, 53 हुए स्वस्थ

मथुरा: शनिवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 53 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब जिले में 500 एक्टिव केस हैं।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि वृंदावन, कैलाश भाटी, बरसाना, वेटेरिनरी कालेज परिसर, सीडीएस नगर महोली नगर में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कृष्णापुरी, कृष्णा नगर, कृष्णा कालोनी, ओमकारेश्वर टाउनशिप, मेघपुर, महिला आश्रय सदन में एक-एक मरीज पाजिटिव पाया गया है। रामानुज नगर वृंदावन, मिलिट्री हास्पिटल, बलदेव, मोतीकुंज, आनंदपुरी कृष्णा नगर, मथुरा रिफाइनरी नगर में दो-दो मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित मिले हैं। चार मरीज पानी गांव तथा एक मरीज रायपुर के भगवान गढ़ी निवासी और महिला आश्रय सदन वृंदावन में एक मरीज संक्रमित पाया गया है। कुल संक्रमित मरीज की संख्या 6250 हो गई है, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 5646 हो गई है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी