30 को नौहझील व बाजना का बाजार रहेगा बंद

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन, बढ़ती महंगाई एवं भृष्ट कानून व्यवस्था के विरोध में किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:30 AM (IST)
30 को नौहझील व बाजना का बाजार रहेगा बंद
30 को नौहझील व बाजना का बाजार रहेगा बंद

संवाद सूत्र, सुरीर: एससी-एसटी एक्ट में संशोधन, बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्ट कानून व्यवस्था के विरोध में किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को नौहझील क्षेत्र में विशाल बाइक रैली निकाली गई। इसके बाद घोषणा की की गई कि एक्ट के विरोध में 30 सितंबर को नौहझील एवं बाजना का बाजार बंद रहेगा और यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट से टप्पल कट तक बाइक मार्च किया जाएगा।

सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति की ओर से पिछले सात दिन से बाजना के मोरकी मैदान पर किसान नेता रामबाबू कटैलिया के नेतृत्व में बेमियादी धरना चल रहा है। मोरकी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई बाइक रैली गांव एदलगढ़ी, सल्ल, बलीपुर, नावली, हसनपुर, मकरन्दगढ़ी, पालखेड़ा, बरोठ, नौहझील, भैरई, मुसमुना, नानकपुर, तिलकागढ़ी, खाजपुर, मानागढ़ी समेत दर्जनों गांवों में होते हुए धरना स्थल पर आकर समाप्त हुई।

करीब 55 किलोमीटर लंबी रैली में गांव-गांव लोगों ने इस अन्याय की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर समर्थन देने का भरोसा दिया। रामबाबू कटैलिया ने कहा कि जंग जारी रहेगी और अब आर-पार की लड़ाई होगी। 30 सितंबर को नौहझील एवं बाजना का बाजार बंद रहेगा और यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट से टप्पल कट तक हजारों लोगों के साथ बाइक मार्च किया जाएगा। ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के महामंत्री ठा.अटल सिसौदिया व किसान-मजदूर संघ के महासचिव विजय ¨सह आदि ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। भूपेन्द्र ¨सह राजपूत, बनवारी शर्मा, देवदत्त पाठक, शांतिस्वरूप शर्मा, मनोज ठाकुर, बिहारी ¨सह, शेरा ठाकुर, हरवीर ¨सह, भगवान ¨सह, तेजबहादुर, रघुवर ¨सह, रमेश सतवीर ¨सह, सोनी प्रधान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता नेत्रपाल ¨सह व संचालन ललित प्रमुख ने किया।

chat bot
आपका साथी